सार

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। विल यंग के बाद अब टॉम लैथम ने भी कमाल का शतक जड़ा है। उन्होंने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया है।

 

PAK vs NZ Champions Trophy 2025 Tom Latham smashed century in Karachi: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का दबदबा दिखा है। पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग के बाद अब टॉम लैथम ने भी कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा है। शुरुआती विकेट गिरने के बाद उन्होंने यंग के साथ पारी को संभाला और लाजवाब क्लास दिखाया। सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की उन्होंने अच्छी तरह से क्लास लगाई। कभी भी उनके बल्ले से रिस्क वाला शॉट नहीं निकला। अभी भी वो रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं।

टॉम लैथम ने कराची में निकाली पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा

टॉम लैथम ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कमाल का क्लास दिखाया। उन्होंने 104 गेंदों में 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले। बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट भी 113.46 का रहा। पाकिस्तान के गेंदबाज इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करने में पूरी तरह से फेल साबित हुए। किसी ने लैथम की विकेट नहीं निकाली। जिसके चलते वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे और अपने करियर का आठवां शतक लगाया। लगातार फ्लॉप चल रहे इस बल्लेबाज ने वापसी का जबरदस्त ऐलान किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग का धमाकेदार शतक, कराची में गेंदबाजों को जमकर कूटा

यंग और फिलिप्स के साथ मिलकर की शतकीय साझेदारी

पाकिस्तान के सामने शुरुआती ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। 73 रन के स्कोर पर 3 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। लेकिन उसके बाद वह क्रीज पर आए और उन्होंने विल यंग के साथ अच्छी साझेदारी की। दोनों से सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 126 गेंदों में 118 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई। हालांकि, यंग 107 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद भी लैथम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ग्लेन फिलिप्स के साथ 74 गेंदों पर 125 रनों की विस्फोटक साझेदारी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

IND vs BAN Dubai Pitch report: दुबई में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट