Cricket Australia tribute to Indian legends: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद, बीसीसीआई ने कोई फेयरवेल नहीं दिया। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड 2025 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें ग्रैंड फेयरवेल देने की योजना बना रहा है।

Virat Kohli and Rohit Sharma farewell: आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में दोनों शामिल नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को कोई भी फेयरवेल या सम्मान समारोह नहीं दिया गया। लेकिन अब बीसीसीआई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा को फेयरवेल देने का प्लान बना रहा है। दरअसल, 2025 के आखिरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी और इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें ग्रैंड फेयरवेल देने की योजना बनाई जा रही है।

विराट और रोहित को फेयरवेल देने का प्लान (Australia cricket board farewell plan)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीओ टॉड ग्रीनबर्ग ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि लगभग दो दशक में पहली बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पूरे देश में हर एक राजधानी, शहर और लोकल जगह पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा, इस दौरान विशेष तैयारी की जाएगी और इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए एक विशेष विदाई भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह सीरीज अगस्त से शुरू होकर मार्च तक चलेगी। हो सकता है आखिरी बार हम विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपने देश में खेलते हुए देखें? अगर ऐसा है तो हम उन्हें शानदार विदाई देना चाहते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर 2025 में वनडे और टी20 इंटरनेशनल की सीरीज के लिए जा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड (Rohit-Kohli Test record vs Australia)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर कांटे की टक्कर देखी जाती है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ ही रहे हैं। उन्होंने कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.76 की औसत से उनके नाम 2232 रन है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, रोहित शर्मा की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 708 रन उनके नाम है। उनका बेस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन रहा है। अब देखना यह होगा कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने जाएगी, इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा क्या कमाल करते हैं।