सार
मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली है। लेकिन, टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हाथ मिलाने से पहले एमआई टीम की मालकिन नीता अंबानी ने बुमराह के हाथों में सैनिटाइज़र लगाया। ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनों से शानदार जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में प्रवेश किया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिशेल सेंटनर ने कमाल दिखाया। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि बुमराह और सेंटनर ने 3-3 विकेट लेकर दिल्ली को जीत से दूर रखा।
इस बीच, मैच में मुंबई की जीत के बाद जब खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए तैयार हो रहे थे, तब मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बुलाकर उनके हाथों को सैनिटाइज करने को कहा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर जाने की तैयारी कर रहे जसप्रीत बुमराह को बुलाकर नीता अंबानी ने उनके हाथों में सैनिटाइज़र लगाया। इसके बाद उन्होंने मुंबई के गेंदबाज करण शर्मा के हाथों में भी सैनिटाइज़र लगाया। इसके बाद ही बुमराह और करण शर्मा दिल्ली के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने मैदान पर गए। कोविड-19 के दौरान खिलाड़ी अक्सर सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते थे।
हाल ही में देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते टीम की मालकिन नीता अंबानी ने खिलाड़ियों का ख्याल रखा। हाल ही में केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में करीब 250 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। कोविड-19 के दोबारा फैलने की खबरों के बीच, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कल दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय मुक्का मारा।