सार
TIME100 Philanthropy 2025: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने TIME100 Philanthropy सूची में जगह बनाई। $110 बिलियन की संपत्ति के साथ भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर किया ऐतिहासिक दान।
TIME100 Philanthropy 2025: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को प्रतिष्ठित TIME100 Philanthropy 2025 सूची में शामिल किया गया है। यह सूची दुनिया भर के उन परोपकारियों (philanthropists) को मान्यता देती है, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव लाने के लिए असाधारण योगदान दिया है।
इन दिग्गजों के साथ अंबानी दंपति
इस प्रतिष्ठित सूची में मुकेश और नीता अंबानी के अलावा वॉरेन बफेट, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स, ओपरा विनफ्रे, माइकल ब्लूमबर्ग, डेविड बेकहम, एलिस एल. वॉल्टन, ली का-शिंग, कार्लोस स्लिम, रीड हेस्टिंग्स, अज़ीम प्रेमजी, माइकल डेल, फिल नाइट, स्टीव बालमर और जैक मा आदि शामिल हैं।
2024 में 407 करोड़ का योगदान
TIME की रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी दंपति ने साल 2024 में ₹407 करोड़ (लगभग $48 मिलियन) का दान किया। इससे वे भारत के सबसे बड़े डोनर्स में शामिल हो गए हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के ज़रिए करोड़ों लोगों तक पहुंची मदद
नीता अंबानी द्वारा स्थापित Reliance Foundation के माध्यम से अंबानी परिवार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और खेल के क्षेत्र में कई इनिशिएटिव्स की हैं। फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, ग्रामीण समुदायों के लिए बेहतर एग्रीकल्चरल प्रोजेक्ट्स, स्कूलों के एडवांसमेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग, आंखों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सहायता, अस्पतालों का निर्माण और स्वास्थ्य सेवाएं, महिला खिलाड़ियों के लिए स्पेशल इनिशिएटिव प्रोग्राम चलाए जाते रहे हैं। एक सफल व्यवसायी और खेलप्रेमी के रूप में नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस टीम को वैश्विक पहचान दी है। वे खेल विज्ञान आधारित प्रशिक्षण और विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराकर खासकर महिला खिलाड़ियों के लिए नए अवसर खोल रही हैं।