सार
महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने चार विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। 43 गेंदों में 81 रन बनाने वाली एलिस पेरी आरसीबी की टॉप स्कोरर रहीं। जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कमलिनी के लगाए चौके ने मुंबई को जीत दिलाई। इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर (38 गेंदों में 50), नताली साइवर (21 गेंदों में 42) ने शानदार प्रदर्शन किया। अमनजोत कौर (27 गेंदों में 34) नाबाद रहीं। मलयाली खिलाड़ी सजना सजीवन (0) पहली ही गेंद पर आउट हो गईं।
इससे पहले, पेरी ने 43 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। विकेटकीपर ऋचा घोष 28, कप्तान स्मृति मंधाना 26 रन बनाकर चैलेंजर्स की तरफ से अन्य प्रमुख स्कोरर रहीं। मुंबई इंडियंस की ओर से अमनजोत कौर ने तीन विकेट लिए।