सार
Happy Birthday Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज 31 साल के हो चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से जमकर धूम मचाया है। उनका लाइफ काफी संघर्षपूर्ण रहा है।
Mohammed Siraj Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ था। हैदराबाद से आने वाले इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। क्रिकेट के मैदान पर सिराज एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिनके बारे में सुनकर विपक्षी बल्लेबाजों के भूत भागने लगते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सिराज ने 184 विकेट चटकाया है। वह मियां भाई के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। क्या आप जानते हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कितने पसीने बहाए हैं? यदि नहीं, तो चलिए हम आपको आज उनके बारे में बताते हैं।
मोहम्मद सिराज एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिनके पास शुरुआत में खाने के लिए भी लाले पड़े रहते थे। उनके पिता का नाम मोहम्मद घोष है। वह अपनी फैमिली की खानापूर्ति के लिए रोजाना रिक्शा चलाया करते थे। हालांकि, उनकी किस्मत को बाद में कुछ और ही मंजूर था और इसपर एक कहावत भी है कि "ऊपर वाला जब देता है, तो छप्पर फाड़ कर देता है।" ठीक ऐसा ही सिराज की पिता के साथ भी हुआ।
टेनिस बॉल सिराज ने खेलना शुरू किया क्रिकेट
मियां भाई ने काफी कम उम्र में पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और टेनिस बॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वहीं से सिराज नाम का भारतीय खिलाड़ी का उदय हो चुका था। सिराज ने अपनी मेहनत और घातक गेंदबाजी के दम पर सबको चौंका दिया। उनकी अम्मा घर की कार्य देखती थीं और बड़े भाई इंजीनियर हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिराज ने मचाई सनसनी
साल 2015 में 20 साल की उम्र में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री मारी। हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी के सीजन 2016 और 17 में धमाकेदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट झटके। उस सीजन सिराज भाई के नाम 41 विकेट थे। उनके लाजवाब प्रदर्शन का फल उन्हें तुरंत अगले सीजन IPL में मिला।
IPL में आते ही मोहम्मद सिराज ने कर दिया धमाका
साल 2017 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। वहां से उनकी किस्मत चमक गई। फिर वह अगले साल ही RCB में चले और 2024 तक टीम के साथ रहकर धमाल मचा दिया। RCB के लिए 87 मैच खेले और 83 विकेट चटकाए। अब सिराज को 12.5 करोड़ रुपए में GT ने खरीदा है। IPL 2025 में वो गुजरात टाइटंस के लिए ही खेलते हुए नजर आए हैं।