सार

चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। 30 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ मैच में वह हैदराबाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Mohammad Siraj: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया। वहीं, फैंस को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा, जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली। इस खबर को सुनने के बाद क्रिकेट के सभी दिग्गज से लेकर फैंस तक हैरान रह गए। टीम से बाहर होने के बाद अब सिराज ने एक बड़ा निर्णय लिया है। खबर सामने आ रही है, कि 30 जनवरी से विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हुआ अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

दरअसल, 23 जनवरी 2025 से घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का दूसरे चरण का आगाज होने वाला है। मोहम्मद सिराज को लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने बड़ा अपडेट फैंस को दिया है। HCA का कहना है कि 30 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सिराज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रणजी ट्रॉफी की एलिट बी ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम ने पांच मैचों में 9 अंकों के साथ छठे नंबर पर विराजमान है। 23 जनवरी को पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के साथ है, जो घरेलू मैदान पर ही खेला जाएगा।

घरेलू क्रिकेट खेलने पर सिराज का बड़ा फैसला

हालांकि, 23 जनवरी को होने वाले पहले मैच में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जगनमोहन राव ने बताया कि आखिर वह क्यों इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, उनके खेलने को लेकर कहा कि वह अगले मुकाबले के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 30 जनवरी को विदर्भ के साथ हैदराबाद का मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इतना ही नहीं, तेज गेंदबाज सिराज इंग्लैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज में भी नहीं चुने गए हैं। इसके बाद अब उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने पर विचार हो रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए सिराज-सैमसन सहित 4 धुरंधर, जानें क्या है मुख्य वजह?

2022 के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं सिराज

मोहम्मद सिराज एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने साल 2022 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिया है। अभी तक उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उनका औसत 22.97 का रहा है। वह टीम इंडिया ही नहीं बल्कि विश्व के ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिराज की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में रखा गया है। इतना ही नहीं, सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी 20 विकेट चटकाए थे। जसप्रीत बुमराह के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?