Top viral reels of Aaira Jahan: मोहम्मद शमी की बेटी आयरा जहां अपनी मां हसीन जहां की तरह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। डांस वीडियो से लेकर मस्ती भरी रील्स तक, आयरा का जलवा देखने लायक है।

Aaira Jahan viral Instagram reels: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को झटका देते हुए हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया और हर महीने गुजारा भत्ता के रूप में चार लाख रुपए देने का आदेश दिया है। ऐसे में मोहम्मद शमी के ऊपर गाज गिरी, तो उनकी वाइफ हसीन जहां और बेटी की चांदी हो गई। दरअसल, चार लाख रुपए में से डेढ़ लाख रुपये हसीन जहां और ढाई लाख रुपये उनकी बेटी को दिया जाएगा। तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं मोहम्मद शमी की बेटी आयरा जहां से, जो अपनी मां की तरह ही सोशल मीडिया स्टार हैं।

 

View post on Instagram
 

 

हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी (Mohammed Shami daughter Aaira dance video)

मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी और 2015 में उनकी बेटी आयरा का जन्म हुआ। लेकिन 2018 से दोनों अलग रह रहे हैं। आयरा जहां अपनी मां के साथ कोलकाता में रहती हैं। हसीन जहां अक्सर उनके वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। अब इस वीडियो में ही देख लीजिए जिसमें शमी की बेटी गुलाबी शरारा पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

क्लासिकल डांसर हैं शमी की बेटी (Aaira Jahan classical dancer)

शमी की बेटी आयरा जहां मल्टी टैलेंटेड है और इंडियन क्लासिकल डांस भी करती हैं। येलो कलर की साड़ी पहने वह खूबसूरत सा भरतनाट्यम डांस इस वायरल वीडियो में करती हुई नजर आ रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

मां हसीन जहां के साथ बेटी की जुगलबंदी (Hasin Jahan and daughter duet reels)

हसीन जहां अक्सर अपनी बेटी के साथ डुएट रील्स भी बनाती नजर आती हैं। अब इस वीडियो में ही देख लीजिए, जिसमें मां बेटी फनी रील बनाती दिख रही है और बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

आयरा ने स्टेज पर दी शानदार परफॉर्मेंस (Top viral reels of Aaira Jahan)

हसीन जहां की बेटी इस वीडियो में एक अवॉर्ड फंक्शन में स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं और जय भवानी गाने पर खूबसूरत ग्रुप परफॉर्मेंस दे रही हैं।

 

View post on Instagram
 

 

मम्मी के साथ स्विमिंग करती आयरा जहां (Aaira Jahan swimming reel with mom)

हसीन जहां अपनी बेटी के साथ स्विमिंग पूल में एंजॉय करती भी नजर आ रही हैं। इस वायरल रील में आयरा फैंस के साथ इंटरेक्ट कर रही हैं और स्विमिंग पूल में मस्ती कर रही हैं।