How much Hasin Jahan earns: मोहम्मद शमी से हर महीने ₹4 लाख गुजारा भत्ता पाने वाली हसीन जहां की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे! शमी की नेटवर्थ के मुकाबले हसीन जहां की कमाई का सोर्स क्या है?

Hasin Jahan net worth 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें अपनी वाइफ हसीन जहां और अपनी बेटी को गुजारा भत्ते के रूप में हर महीने चार लाख रुपए देने होंगे। इससे पहले वह हर महीने उन्हें 1.3 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में देते थे। दोनों करीब 7 साल से अलग रह रहे हैं। ऐसे में बेटी के पालन पोषण के लिए हसीन जहां ने उन पर कोर्ट केस किया था, जिसका फैसला उनके पक्ष में आया और अब उन्हें ₹400000 हर महीने अपनी बेटी और उनके लिए मिलेंगे।

हसीन जहां की नेटवर्थ (Mohammed Shami wife income source)

अब सवाल उठता है कि मोहम्मद शमी से हर महीने चार लाख रुपए लेने वाली हसीन जहां की नेटवर्थ कितनी है? तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हसीन जहां की नेटवर्थ मोहम्मद शमी से 64 गुना कम है। हसीन जहां करीब एक करोड़ रुपए की मालकिन हैं। उनकी कमाई का मेन सोर्स मॉडलिंग, एक्टिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

 

View post on Instagram
 

 

कहां से कमाई करती हैं हसीन जहां (Hasin Jahan modeling and acting earnings)

हसीन जहां मॉडलिंग और एक्टिंग की फील्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कई छोटे प्रोजेक्ट, फैशन शो और ऐड शूट्स किए हैं। यह उनकी कमाई का मेन सोर्स है। इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट और फेसबुक अपडेट के साथ हसीन जहां को सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई होती है। इंस्टाग्राम पर उनके 3.9 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर 1.46 लाख और ट्विटर (X) पर 4000 से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वह कई सारे ब्रांड प्रमोशन, पेड पार्टनरशिप और शॉर्ट वीडियो कंटेंट से कमाई करती हैं।

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ (Mohammed Shami Net worth)

दूसरी ओर हसीन जहां के पति और क्रिकेटर मोहम्मद शमी की नेटवर्थ की बात की जाए, तो वह 65 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनकी आय का मेन सोर्स क्रिकेट की कमाई, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। यही कारण है कि कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को अपनी वाइफ और बेटी को गुजारा भत्ता के रूप में चार लाख रुपए हर महीने देने का आदेश सुनाया है। इसमें से डेढ़ लाख रुपये हसीन जहां और ढाई लाख रुपये उनकी बेटी के पालन पोषण के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं।