मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज माने जाते हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कई यादगार और मैच विनिंग गेंदबाजी की है। यहां हम आपको शमी के अब तक करियर में 3 सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पेल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तें गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी एक्स पत्नी ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए शमी को निशाना बनाया है। उन्होंने लिखा- पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे तो 2018 में ही डर जाती। जितना चाहे जोर लगा लो मुझे डराने की, झुकाने की, बर्बाद करने की, मैं अल्लाह के करम से और मजबूत बनती जाऊंगी, इंशाल्लाह...। शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप टी20i 2025 में भी उनका चयन नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी से भारत को बड़े-बड़े मुकाबले जितवाए हैं।
मोहम्मद शमी के करियर का 3 सबसे बेस्ट मोमेंट्स
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के रीढ़ की हड्डी कहे जाते हैं। शमी ने अब तक 108 ODI और 25 टी20i और 64 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान 206, 27 और 229 विकेट ले चुके हैं। शमी ने 23 वर्ल्ड कप मुकाबले भी खेले हैं। इसी बीच आज हम आपको उनके करियर में से 3 बेस्ट मोमेंट्स के बारे में बताएंगे, जिसमें उन्होंने पूरे भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था।
WC 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक
पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग करवाने वाले मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाड़ी कहर बरपाया था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सिर्फ 224 रन ही बनाए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच को जीत लेगा, लेकिन तभी शमी ने एक के बाद एक तीन विकेट झटके और अफगानी बल्लेबाजों को तिनके की तरह बिखेर दिया। उन्होंने हैट्रिक लेकर मैच को ही समाप्त कर दिया। शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत ने उस मैच को 11 रन से अपने नाम किया था। शमी की वो धारदार गेंदबाजी आज भी याद की जाती है।
WC 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सफाया
अगर आपने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल देखा होगा, तो शमी की गेंदबाजी को शायद ही भूल पाए होंगे। उस निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 397 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली (117 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन ) का शतक निकला था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम लाजवाब बल्लेबाजी कर रही थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि अब मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा, लेकिन तभी शमी ने गेंद से कहर बरपाना शुरू किया और 9 ओवरों में 57 रन देकर 7 विकेट लिए। जिसके चलते भारत 70 रनों से मैच जीता और फाइनल में पहुंच गया। यह शमी की सबसे यादगार बॉलिंग स्पेलों में से एक है।
ये भी पढ़ें- हसीन जहां से शादी पर मोहम्मद शमी का खुलासा- क्या है उन्हें पछतावा?
ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारुओं की उड़ाई नींद
साल 2018 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, जिसमें मोहम्मद शमी टीम के साथ थे। पर्थ टेस्ट मैच में शमी ने ऐसी गेंदबाजी की थी, कि कंगारुओं की नींद उड़ गई थी। उस मुकाबले में शमी ने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। लाइवली पर्थ विकेट का भरपूर फायदा उठाते हुए शमी ने गेंद से कहर बरपाया था, जो उनके करियर का बेस्ट मोमेंट्स में से एक रहा है। हालांकि, उस मुकाबले में भारत को 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन शमी की गेंदबाजी ने फैंस को झूमने का मौका दिया।
ये भी पढ़ें- पागल आवारा कुत्तों... हसीन जहां की एक पोस्ट ने मचाया हंगामा, शमी को लेकर फिर उगली आग