Ind vs England Test Series से मोहम्मद शमी क्यों हो गए बाहर?
May 23 2025, 09:53 AM ISTमोहम्मद शमी चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई मेडिकल टीम के अनुसार, शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और लंबे स्पेल नहीं डाल सकते। उनकी जगह अर्शदीप या उमरान को मौका मिल सकता है।