LSG vs RCB Toss Update: आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत हो रही है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

LSG vs RCB Toss Update: लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन का यह आखिरी लीग मुकाबला है। आरसीबी टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। एक तरफ जहां बेंगलुरु की नजरें आज हर हाल में जीत दर्ज करके अंक तालिका में टॉप 2 पर फिनिश करने पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी के दृष्टिकोण से यह मैच बहुत बड़ा है, वहीं एलएसजी के लिए अब इस सीजन कुछ बचा नहीं है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नजरिए से यह मुकाबला बड़ा होना वाला है। टॉप 2 में जगह बनाने के लिए टीम को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। पहले से आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। इसके अलावा पहले नंबर पर पंजाब किंग्स 19 अंक और दूसरे पर गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ स्थित है। दोनों टीमों का लीग मुकाबला अब खत्म हो चुका है। ऐसे में बेंगलुरु के पास गुजरात से ऊपर जाने का काफी अच्छा मौका है। यदि आज का मैच आरसीबी ने लखनऊ को हरा दिया, तो 19 अंकों के साथ पहले या दूसरे स्थान पर चली जाएगी और फिर पहला क्वालीफायर पंजाब के साथ खेलेगी।

बेंगलुरु का खेल खराब कर सकती है लखनऊ 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने शुरुआती मुकाबले जरूर जीते थे। लेकिन, उसके बाद कुछ कमी रहने के चलते मोमेंटम टूट गया और हारते चले गए। लास्ट में रिजल्ट उनके प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का मिला। ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपनी छाप नहीं छोड़ दिया हैं। एक भी मैच में उनके बल्ले से धाकड़ बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऐसे में आज उनके पास एक अच्छी पारी खेलने का मौका है। साथ ही, वो जीत के साथ आने वाले अगले सीजन के लिए एक अच्छा स्टेटमेंट देना चाहेंगे। इस स्थिति में आरसीबी को अपना पूरा जोर लगाना होगा।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर

LSG की प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रिट्जकी, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओ रोर्क।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: युवराज चौधरी, अर्शीन कुलकर्णी, रवि विश्नोई, आकाश सिंह, प्रिंस यादव

RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, रोमारियो शेपर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मनोज भांगड़े, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह, रजत पाटीदार, राशिख सलाम