IPL 2025: मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स ने टॉप 2 में जगह बना ली है और वो क्वालीफायर 1 खेलेगी। वहीं, एमआई को एलिमिनेटर में खेलना होगा। देखने वाली बात यह है, इन दोनों टीमों के सामने कौन होगा।
IPL 2025 Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक कुल 69 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब केवल 1 लीग मैच बचा हुआ है, उसके बाद प्लेऑफ और फिर फाइनल मुकाबला होगा। कुल 10 टीमों के बीच शुरू हुआ यह दंगल अब 4 पर आकर रुक गया है। प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन, अभी तक यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है, कि टॉप पर किसका राज होगा। हालांकि, इस समय पंजाब पहले नंबर पर है। ऐसे में क्वालीफायर 1 में उनका खेलना तय है। मगर, आरसीबी और एलएसजी मैच के बाद यह तय होगा, कि पंजाब पहले नंबर पर रहती है या फिर दूसरे पर खत्म करती है।
पंजाब किंग्स के साथ कौन सी टीम खेलेगी क्वालीफायर 1?
इस सीजन में केवल 1 ग्रुप स्टेज का मुकाबला बचा हुआ है, जो आज यानी मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया और टॉप 2 पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ उनके क्वालीफायर 1 खेलने पर भी मुहर लग गई। अब सवाल यह है, कि पंजाब मुकाबला किसके साथ खेलेगी। यह सब आरसीबी और एलएसजी मैच के बाद पता चलेगा। यदि बेंगलुरु जीत जाती है, तो पंजाब से उनकी टक्कर पहले क्वालीफायर में होगी। वहीं, लखनऊ की टीम बेंगलुरु को हरा देती है, तो पंजाब की टक्कर गुजरात से होगी।
मुंबई इंडियंस के साथ कौन सी टीम खेलेगी एलिमिनेटर?
वहीं, पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस में एलिमिनेटर में नजर आएगी। अब इसपर भी यह सवाल है, कि एमआई के सामने कौन होगा? इसका जवाब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास ही है। लखनऊ और बेंगलुरु के मैच से यह फैसला होगा, कि मुंबई के सामने कौन सी टीम होगी। यदि आरसीबी जीत दर्ज करती है, तो वो 19 अंक लेकर टॉप 2 में जाएगी और फिर क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी। उस स्थिति में मुंबई और गुजरात की टक्कर एलिमिनेटर में होगी। लेकिन, लखनऊ ने बेंगलुरु को हरा दिया, तो फिर मुंबई पलटन के सामने आरसीबी होगी।
IPL 2025 का सीजन रहा है बेहद दिलचस्प
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लास्ट लीग मैच के पहले तक इसका पता नहीं चला, कि क्वालीफायर में कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी। यह सीजन काफी दिलचस्प और यादगार रहा है। ऐसे में आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं। आरसीबी को पहली ट्रॉफी की तलाश करनी है। टॉप 2 में रहने वाली टीम को फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर वाली टीमों को केवल 1 ही मुकाबला खेलने को मिलता है। इस बार का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।