सार
Jasprit Bumrah Wife: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे के अंगद के साथ स्टेडियम में नजर आईं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर संजना का रिएक्शन आया है।
Sanjana Ganesan Cryptic Post: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में MI ने 54 रनों से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच इस बड़े मैच को देखने के लिए जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और अपने बेटे अंगद के साथ पहुंची। जैसे ही कैमरे की नजर अंगद पर गई, वैसे ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। उनके हरेक रिएक्शन को कैमरे में कैद करके दिखाया गया। जिसके बाद बुमराह के बेटे की चर्चा तेजी से होने लगी।
जसप्रीत बुमराह की बीवी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद को गोद में लेकर स्टेडियम में बैठी थीं और चियर कर रही थीं। अंगद के रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं। कोई उन्हें उनके पिता के साथ कंपेयर करने में लगा गया, तो कुछ लोग अन्य बातें करने लगे। इसी बीच अब संजना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अंगद को लेकर मीडिया वालों पर जमकर निशाना साधा।
'इंटरनेट पर कुछ भी दिखाई जाती है'
संजना गणेशन ने अपने बेटे जसप्रीत बुमराह को लेकर पोस्ट में जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा “हमारा बेटा कोई मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, क्योंकि इंटरनेट पर कुछ भी चीजें गलत-सही जोड़कर दिखाई जाती हैं। ऐसे में मैं अपने बच्चे को कैमरे भरे स्टेडियम में लाने की इच्छा नहीं रखती हूं। आपलोग कृपा कर यह समझें, कि मैं और अंगद जसप्रीत के समर्थन के लिए वहां मौजूद थे। इसके अलावा और कुछ नहीं था।”
'3 सेकंड के वीडियो क्लिप में होता है तय'
कीबोर्ड सैनानियों पर जसप्रीत बुमराह ने अपना गुस्सा निकाला और कहा "हमें इसमें किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है, कि हमारा बेटा इंटरनेट कंटेंट या नेशनल न्यूज में वायरल हो जाए। जिनमें अनावश्यक रूप से 3 सेकंड के वीडियो में यह तय किया जाता है, कि अंगद कौन हैं, उनकी समस्या क्या है, उनका व्यवहार किस तरह का है।"
'आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते'
संजना गणेशन ने आगे भी लिखा "वह डेढ़ साल का बच्चा है। एक छोटे बच्चे के संदर्भ में आघात और अवसाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बारे में काफी कुछ बताता है, कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं। यह वास्तव में काफी दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते। हमारे लाइफ के बारे में भी आपको कुछ पता नहीं है। इसलिए आपसे यह निवेदन है, कि ऑनलाइन के हिसाब से ही अपनी राय दें। आज की दुनिया में थोड़ी ईमानदारी और दयालुता काम काफी काम आती है।"