MI Records Against LSG: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 54 रनों से हरा दिया। इसी के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली MI ने सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। प्वाइंट्स टेबल में भी टीम ने लंबी छलांग लगाई और 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत मिली है जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के खिलाफ भी एमआई की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग लाजवाब रही। सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया, जिसके चलते टीम ऋषभ पंत के लखनऊ को हराने में पूरी तरह से सफल हुई।

MI और LSG के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए गए। जिसमें किसी ने बल्ले से हुंकार भरी, तो कोई गेंद से बाजी मार गया। इस रिकॉर्ड तोड़ मैच ने आईपीएल 2025 को एक रोमांचक मोड़ दे दिया है। इसी बीच आईए हम आपको उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ बनाई है।

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में रचा इतिहास

1. सबसे पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस के धांसू बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 192.86 का रहा। इस लाजवाब पारी के दम पर उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए। इस मामले में वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। बतौर भारतीय सूर्या ने गेंदों के हिसाब से सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 2714 गेंदों में 4 हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वो सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हुए, जिन्होंने 2881 गेंदों पर इतने रन बनाए थे।

Scroll to load tweet…

जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए गेंदबाजी में रचा इतिहास

2. दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जाइंट्स की लंका लगा दी। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में केवल 22 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किया। उनका इकोनॉमी 5.50 का रहा। बुमराह ने 139 मैचों में 22 की औसत और 8 की इकोनॉमी रेट से मुंबई के लिए 171 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले तक यह बड़ा रिकॉर्ड तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज था। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए थे। लेकिन, अब MI के नए हीरो बुमराह बन चुके हैं। आने वाले समय में भी वो और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।

Scroll to load tweet…

MI ने आईपीएल जीत का बनाया एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड

3. लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 150वीं जीत दर्ज कर ली है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में LSG को 54 रनों के बड़े अंतर से हराया। जीत में यह कारनामा करने वाली पहली टीम भी बन गई। आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में इस मुकाम तक कोई टीम नहीं पहुंच सकी है। MI से पीछे चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसके नाम 140 जीत दर्ज है। उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 134, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 129 और दिल्ली कैपिटल्स ने 121 जीत दर्ज की है।

Scroll to load tweet…