IPL Retention: रिटेशन को लेकर राजस्थान रॉयल्स का अहम खुलासा, कप्तान ने भी कही बड़ी बातसभी आठों फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई (BCCI) को रिटेन खिलाड़ियों की सूची मंगलवार को सौंप दी। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royalas) ने इस बार कप्तान संजू सैमसन (SanjuSamson), जोस बटलर और यशस्वी जायलवाल को टीम में बरकरार रखा है।