IPL 2022 मैच के दौरान कपल ने की अश्लील हरकत, बगल में बैठी महिला को आ गई शर्म, तुरंत मुंह फेर लिया, देखें फोटो IPL 2022: आईपीएल मैच (IPL 2022 Cricket Match) के दौरान स्टेडियम में बैठे एक कपल ने ऐसी अश्लील (Kissing Scene during IPL) हरकत की, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। अश्लील हरकत कर रहे इस कपल के बगल में बैठी महिला तो इतनी असहज हो गई कि उसने अपना मुंह फेर लिया।