IPL में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी पर सउदी अरब की नजर, क्राउन प्रिंस ने की इतनी बड़ी पेशकशइंडियन प्रीमियर लीग की सफलता अब दुनिया के दूसरे देशों के इंवेस्टर्स को भी आकर्षित कर रहा है। लेटेस्ट न्यूज यह है कि सउदी अरब भी आईपीएल में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी पर नजरें गड़ा चुका है।