Ashwani Kumar IPL 2025 Debute: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक नायाब हीरे निकलकर सामने आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे 12वें मुकाबले में एक बार फिर से युवा टैलेंट के दर्शन हुए हैं। मुंबई के लिए हाल ही में 25 वर्षीय विग्नेश पुथुर ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाया था और अब कोलकाता के सामने लेफ्ट आर्म पेसर अश्वनी कुमार ने कोहराम मचा कर रख दिया। KKR के बल्लेबाजों के सामने अश्वनी नाम का आउट ऑफ सेलेबस प्रश्न आ गए, जिसमें पूरी टीम बिखर गई। अपने पहले ही आईपीएल मैच में इस यंग गेंदबाज ने गदर मचाया और 4 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल को बाहर का रास्ता दिखाया। अब उनके बारे में लोग जानने के लिए काफी बेताब होंगे, कि आखिर अश्वनी कौन हैं? आईए हम आपको उनके बारे में बताते हैं।
कोलकाता की लंका लगाने वाले अश्वनी कहां से आते हैं?
23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। उन्होंने डॉमेस्टिक करियर की शुरुआत साल 2022 में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ किया था। पंजाब के लिए अश्वनी विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट के भी कुछ मैचों में गेंदबाजी का जौहर दिखाया है। इस युवा तेज गेंदबाज ने शेर ए पंजाब टी20 घरेलू क्रिकेट में सबकी नजरों में आए थे। BLB Blasters के लिए खेलते हुए उन्होंने कहर बरपाया था। एक मैच में उनके नाम 36 रन देकर 4 विकेट था।
घरेलू क्रिकेट में अश्वनी कुमार को बुलाया जाता है यॉर्कर किंग
KKR के खिलाफ शुरुआत में ही अपनी तेज गेंदबाजी से आग लगाने वाले अश्वनी कुमार अंत के ओवरों में ज्यादा प्रभावशाली होते हैं। पुरानी गेंद वो विकेट चटकाने में माहिर हैं। पंजाब में इस युवा जोशीले खिलाड़ी को यार्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में करके भी दिखाया है।
डेब्यू में पहली बॉल पर विकेट लेकर युवा गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड
अश्वनी कुमार आईपीएल डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट चटकाकर भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहली ही गेंद पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज से पहले अल्जारी जोसफ, डेवल्ड ब्रेविस और अली मुर्तजा यह कारनामा कर चुके हैं। पहले ही मैच में वो कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। ऐसे में उनके लिए यह सीजन लाजवाब रह सकता है।