सार

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: IPL 2025 के 12वें मैच में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर यह फैसला किया और कोलकाता के खिलाफ हिटमैन को बाहर रखा। आईए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ?

 

Rohit Sharma Not in Playing 11: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बड़े मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, उन्होंने मुंबई के फैंस को बड़ा झटका उस समय दिया, जब टीम की प्लेइंग 11 से रोहित शर्मा को बाहर कर दिया। वहीं, विल जैक्स और विग्नेश पुथुर की वापसी करवाई है। हालांकि, अब हिटमैन को इंपैक्ट प्लेयर की लिस्ट में जगह जरूर दी गई है। इसका मतलब वो दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। अब आपके मन यह सवाल चल रहा होगा, कि आखिर हार्दिक ने ऐसा निर्णय क्यों लिया? आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

KKR के खिलाफ रोहित शर्मा को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह?

दरअसल, KKR के खिलाफ मुंबई पलटन पहले ही रणनीती तैयार करके आई थी। उनके प्लान के अनुसार, यदि हार्दिक पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हैं, तो रोहित प्लेइंग 11 में रहेंगे। यदि वह पहले गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। टीम में रोहित को बाहर रखकर एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को मौका देना था। उनके जगह पर अश्वनी कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का शिकार किया। अब टीम को गेंदबाजी में भी लाभ मिल गया और अब बल्लेबाजी में भी रोहित अच्छा कर सकते हैं।

कोलकाता के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों ने की धाकड़ गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करके हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस ने घातक शुरुआत की। पहले पावरप्ले यानी 6 ओवर में 4 बड़े बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने घातक स्पेल डालते हुए सुनील नरेन को 0 के स्कोर पर बाहर भेज दिया। उसके बाद दीपक चाहर ने क्विंटन डिकॉक और वेंकटेश अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया। फिर अश्वनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया। उसके बाद 7वें ओवर में हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन की राह दिखा दी। इस तरह 7 ओवर में कोलकाता का स्कोर 45/5 हो गया।