IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक शानदार कैच पकड़े गए हैं। कुछ फिल्डर मैदान पर उड़ते हुए नजर आए, तो कई शानदार छलांग लगाते दिखे। आईए हम आपको इस सीजन की 3 सबसे बेस्ट कैच दिखाते हैं। 

Top 3 Catches in Ipl 2025: आईपीएल 2025 अब अंतिम मोड़ पर आ चुका है। अब तक 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। किसी मैच में बल्ले से रनों की आंधी आते हुए देखा गया, तो कभी गेंदबाजों अपनी गेंद से कहर बरपाते नजर आए। लेकिन, इन सभी के बीच किसी और डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वो फील्डरों के द्वारा पकड़े गए कुछ स्पेशल कैच है। अब तक कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर कमाल के कैच लपकते दिखे हैं।

हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में टीमों द्वारा कई बड़े और निर्णायक कैच छोड़ते हुए देखा गया है। लेकिन, इन सभी में की कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने अद्भुत एफर्ट लगाकर कैच पकड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसी बीच आज हम आपको उन 3 शानदार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस सीजन में अविश्वनीय कैच लपका है।

1. राशिद खान (ट्रेविस हेड का कैच)

इस लिस्ट में ताजा अपडेट पर बात करें, तो राशिद खान का नंबर 1 पर आता है। GT vs SRH के मुकाबले में राशिद ने ट्रेविस हेड का बहुत बड़ा कैच लपका और टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा की शॉट लाइन वाली गेंद पर हेड ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ। जिसके बाद गेंद हवा में चली गई। उस दिशा में खड़े राशिद ने लंबी दौड़ लगाई और चीते जैसी छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया। यह इस सीजन का बेस्ट कैच हो सकता है।

Scroll to load tweet…

2. कमिंदु मेंडिस (डेवाल्ड ब्रेविस कैच)

दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस का नाम आता है, जिन्होंने CSK vs SRH के मुकाबले में कमाल का कैच लपका था। उस समय हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे और सामने ब्रेविस छक्के में डील कर रहे थे। हर्षल को एक छक्का लगाने के बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर भी वही करने का फैसला किया और गेंद सीधे गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर जा रही थी। लेकिन, तभी सामने कमिंदु मेंडिस आ गए और लौंग जंप मारकर सीधे गेंद को दबोच लिया। उस कैच को भी सीजन का बेस्ट कैच की लिस्ट में रखा गया है।

Scroll to load tweet…

3. दुष्मंत चमीरा (अनुकूल रॉय कैच)

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी दुष्मंत चमीरा का नाम आता है, जिन्होंने DC vs KKR के मुकाबले में शानदार कैच लपका था। उसकी पूरा लेखाजोखा देखें, तो गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क 20वां ओवर फेंकने आए और उनके सामने अनुकूल रॉय बल्लेबाजी करने आए। वह अपनी पहली ही गेंद खेल रहे थे और फ्लिक करके लेग साइड में मारने का प्रयास किया, गेंद का संपर्क बल्ले से अच्छा हुआ था। बॉल सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाती नजर आ रही थी, कि तभी बीच में चमीरा ने बाघ जैसी फुर्ती दिखाते हुए छलांग लगाई और बाएं साइड में उड़कर हाथों में गेंद को दबोच लिया।

Scroll to load tweet…