सार
KKR vs GT: आईपीएल 2025 में KKR और GT आमने-सामने होंगे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए बेताब होंगी। पिछले मैच में मिली हार के बाद KKR वापसी की कोशिश करेगी, जबकि GT अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।
KKR vs GT Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम इस सीजन कमाल की लय में नजर आ रही है। अब तक टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 अपने नाम किए हैं। वहीं अब, 2 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम को पिछले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जहां पंजाब के सामने 112 रनों का लक्ष्य चेज नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनकी नजरें गुजरात के सामने वापसी करने पर होंगी।
ईडन गार्डन कोलकाता में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन कोलकाता में पिच के मिजाज पर नजर डालें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए आईपीएल में ज्यादा मदद मिलता है। इस सीजन भी काफी रन देखने को मिले हैं। सतह पर अच्छी बाउंस होती है, जिसके चलते गेंद सही तरह से बल्ले से आती है। साइड बाउंड्री भी काफी छोटी होती है, जबकि आउटफील्ड भी काफी तेज रहती है। ऐसे में बड़े स्कोर आसानी से देखने को मिलते हैं। इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर कभी-कभी 200+ का स्कोर भी सेफ नहीं होता है। वहीं, गेंदबाजी में शुरुआत में हवा के चलते स्विंग मिलती है। गेंद पुरानी होती है, तो उस स्थिति में स्पिन गेंदबाज प्ले में आते हैं।
IPL 2025 में KKR का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन ऊपर-नीचे रहता है। टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने पंजाब के सामने 112 रनों का लक्ष्य चेज नहीं किया था। पूरी टीम 95 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रसल, रिंकू, अय्यर, रमनदीप जैसे धुरंधर पूरी तरह फ्लॉप हो गए। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों का बल्ला ज्यादा नहीं चल रहा है, जो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पॉइंट्स टेबल में KKR 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
IPL 2025 में GT का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन गुजरात टाइटंस के लिए लाजबाव गुजर रहा है। गिल की अगुवाई वाली टीम ने कुल 7 मैचों में 5 जीत चुकी है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फिल्डिंग में टीम एकजुट होकर खेल रही है। पिछले मैच में गुजरात ने दिल्ली के सामने 200+ का स्कोर 4 गेंद रहते ही चेज कर लिया था। जोस बटलर ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनके अलावा साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं, जबकि गिल के बल्ले से भी लगातार रन निकल रहे हैं। गेंदबाजी में भी मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, साईं किशोर, राशिद खान ने कमाल का खेल दिखाया है। पॉइंट्स टेबल में इस समय GT 10 अंकों के साथ टॉप पर है।
ईडन गार्डन में IPL का अब तक रिकॉर्ड
मैच खेले गए: 98
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 40
चेज करते हुए जीत: 56
मैच रद्द हुए: 2
सबसे बड़ा स्कोर: 262/6 PBKS vs KKR, 2024
सबसे कम स्कोर: 49/10 RCB vs KKR, 2022
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 112* रजत पाटीदार (RCB) vs LSG, 2022
बेस्ट बॉलिंग फिगर: 5/19 सुनील नारायण (KKR) vs KXIP, 2012
एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी: 164.04
एवरेज रन/विकेट: 27.88
एवरेज रन/ओवर: 8.51
KKR vs GT हेड टू हेड ईडन गार्डन, IPL
मैच खेले गए: 1
रद्द हुए: 1
KKR vs GT हेड टू हेड, IPL
मैच खेले गए: 4
कोलकाता नाइट राइडर्स: 1
गुजरात टाइटंस: 2
रद्द हुए: 1
KKR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, एनरिक नोर्किया/मोईन अली।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, लवणीत सिसोदिया।
KKR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, एनरिक नोर्किया/मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, लवणीत सिसोदिया।
GT की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर/ईशांत शर्मा।
GT की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, राशिद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर/ईशांत शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रसिद्ध कृष्णा,निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, कुलवंत खेजरोलिया।