CSK को Playoff से बाहर करने में इन 5 खिलाड़ियों का हाथ, टीम का किया 'सत्यानाश'!
CSK Eliminated: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली CSK पहली टीम बन गई है। इस बार प्लेइंग 11 से लेकर सभी डिपार्टमेंट में चेन्नई फ्लॉप रही।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बेहद निराशाजनक रहा। एमएस धोनी की कप्तानी में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। बुधवार को पंजाब किंग्स ने 6 विकेट से रौंद दिया, जिसके बाद टॉप 4 में जाने का बचा हुआ सपना भी मिट्टी में मिल गया।
इन 5 खिलाड़ियों ने करवाया नुकसान
वैसे तो IPL 2025 में चेन्नई हर डिपार्टमेंट में फ्लॉप रही। लेकिन, टीम के अंदर 5 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनके ऊपर पूरी तरह सीएसके निर्भर थी। अब तक टीम ने 10 मैच खेले और केवल 2 अपने नाम किए जिसमें इनके खराब प्रदर्शन के चलते छठी ट्रॉफी जीतने का सपना समाप्त हो गया।
1. दीपक हुडा
CSK के लिए IPL 2025 में सबसे बड़ी कमजोरी कुछ रही, तो वो बल्लेबाजी। उसमें पहला नाम दीपक हुडा का आता है। इस खिलाड़ी को ऑक्शन में जहां कोई भाव नहीं दे रहा था, वहीं चेन्नई ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा। इतना ही नहीं, खेलने का मौका भी लगातार दिए। बदले में इन्होंने 5 मैच खेले और केवल 31 रन बनाए, जिसमें 4 बार डबल डिजिट स्कोर भी नहीं बनाया।
2. रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में रीड की हड्डी माने जाने वाले रचिन रविंद्र से चेन्नई सुपर किंग्स को काफी ज्यादा उम्मीद थी। इस खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने MI के खिलाफ पहले मैच में 65* बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच घोषित हुए। उसके बाद इनका बल्ले में ऐसी जंग लगी, कि टी20 को टेस्ट जैसा बना दिया। उसके बाद 5 पारियों में 127 रन बनाए। सभी में स्ट्राइक रेट कछुए की तरह रहा।
3. मथीसा पथीराना
बेबी मलिंगा के नाम से पहचान बनाने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीसा पथीराना के ऊपर तेज गेंदबाजी का भार था। इस गेंदबाज ने 8 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए। जरूरत पड़ने पर विकेट कई बार निकाला। लेकिन, इनकी सबसे बड़ी कमी वाइड बॉल पर कंट्रोल नहीं रहना। एक तरफ जहां टी20 क्रिकेट में 1-1 रन अहम होता है, वहां इन्होने एक मैच में कई सारी मुफ्त में रन वाइड के जरिए लुटाए। टीम ने इस खिलाड़ी को 13 करोड़ में रिटेन किया था। पंजाब के खिलाफ भी अहम मैच में 45 रन लुटाए।
4. शिवम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में शिवम दुबे के ऊपर 12 करोड़ रुपए खर्च किए और टीम में रिटेन किया। जवाब में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी लेने वाले दुबे ने 10 मैचों में 248 रन बनाए। जिसमें केवल एक में 50 रनों की पारी निकली। उसके लिए भी उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया। पिछले सीजन छक्के की बरसात करने वाले दुबे इस सीजन कछुए की रफ्तार से भागे और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में असमर्थ रहे। पंजाब के सामने भी करो या मरो वाले मैच में 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। जिसका परिणाम टीम को आईपीएल 2025 से बाहर होकर भुगतना पड़ा।
5. रविंद्र जडेजा
CSK की टीम में धोनी के बाद सबसे ज्यादा अनुभव किसी के पास था, तो रविंद्र जडेजा थे। इस खिलाड़ी से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद लगाए सभी बैठे हुए थे। लेकिन, जडेजा का न तो बल्ला चला और न ही गेंद से कुछ कमाल कर सके। बल्लेबाजी करते हुए जड्डू ने 10 मैचों में केवल 183 रन बनाए, जिसमें 4 सिंगल डिजिट स्कोर है। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी स्लो रहा। कई बार उन्हें मिडिल ऑर्डर में भी आजमाया गया, लेकिन परिणाम ठीक उल्टा दिखा। गेंदबाजी में भी रविंद्र ने केवल 7 ही बल्लेबाजों का शिकार किया। चेन्नई की पिच पर स्पिन का जाल बिछाने वाले जड्डू इस सीजन कुछ नहीं कर सके। जिसके चलते टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।