- Home
- Sports
- Cricket
- RR vs LSG Photos: वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू से लेकर लखनऊ की जीत के 10 बेस्ट मोमेंट्स, देखें राजस्थान कैसे हारी जीती हुई बाजी?
RR vs LSG Photos: वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू से लेकर लखनऊ की जीत के 10 बेस्ट मोमेंट्स, देखें राजस्थान कैसे हारी जीती हुई बाजी?
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर से राजस्थान टीम फ्लॉप हो गई। वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में शुरुआत खास नहीं हुई और 16 रन के स्कोर पर इनफॉर्म मिचेल मार्श केवल 4 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के शिकार बन गए।
फिर नहीं चला पूरन-पंत का बल्ला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी निकोलस पूरन का बल्ला नहीं चला और केवल 11 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर LBW हो गए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत भी एक बार फ्लॉप हो गए। पंत केवल 3 रन बनाकर वाणिंदू हसरंगा के शिकार बने।
मारक्रम और बडोनी ने पारी को संभाला
एक समय 53 रन के स्कोर पर लखनऊ का 3 विकेट गिर चुका था। उसके बाद एडन मारक्रम और आयुष बडोनी ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 49 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। 54 से टीम के स्कोर को 130 तक पहुंचा दिया।
मारक्रम ने लगाया अर्धशतक
एडन मारक्रम का बल्ला एकबार फिर से जमकर गरजा। उन्होंने 45 गेंदों पर 66 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस कमाल की पारी के चलते टीम को बड़े स्कोर तक जाने का प्लेटफॉर्म मिल गया।
बडोनी और समद ने लगाई बाउंड्री की झड़ी
एडन मारक्रम के अलावा आयुष बडोनी ने भी लाजबाव अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उसके बाद अब्दुल समद ने पार्टी ज्वॉइन की और 10 गेंदों पर 4 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। जिसके चलते टीम का स्कोर 180 तक पहुंच गया।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया डेब्यू
181 रनों का पीछा करते हुए IPL इतिहास में पहली बार 14 यानी सबसे कम साल के लड़के ने डेब्यू किया। यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी पहली बार खेलने उतरे। उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का लगाया। 20 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से चेज किया आसान
यशस्वी जायसवाल शुरू से ही लखनऊ के गेंदबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने वैभव का साथ मिलकर 52 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 85 रनों की लाजवाब साझेदारी की।
जायसवाल के आउट होते ही फंस गई RR
एक समय लक्ष्य के करीब तेजी से बढ़ रही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका तब लगा, जब यशस्वी जायसवाल 52 गेंदों पर 74 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। लेकिन, जैसे ही उनका विकेट गिरा टीम मुश्किल में आ गई।
जीत नहीं दिला पाए बाकी बल्लेबाज
यशस्वी के बाद किसी भी बल्लेबाज द्वारा बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए नहीं देखा गया। पहले नीतिश राणा 8, फिर सिमरन हेटमायर ने 12 रन बनाए। ध्रुव जुरेल नाबाद 6 और शुभम दुबे नाबाद 3 रन बनाए, लेकिन राजस्थान को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे। इस तरह लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले को 2 रनों से अपने नाम कर लिया।