IPL 2025 Rajsthan Royals Playing 11: आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादातर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की बात होती है और ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एक ने 6 बार, तो दूसरे ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। लेकिन, इसके अलावा एक और भी टीम है, जिसने पहले सीजन 2008 में ही खिताब पर कब्जा जमाया था। हर तरह MI और CSK के चर्चे हो रहे थे, फिर RR ने ऐसा दांव चला कि सीधे ट्रॉफी ही उठा ली। हालांकि, राजस्थान के लिए पहला सीजन आखिरी बन गया और अभी तक 17 सीजन तक खिताब हाथ नहीं लगा। इस सीजन भी टीम काफी मजबूत दिख रही है। RR की प्लेइंग 11 सबको हैरान कर सकती है।

संजू सैमसन की कप्तानी में फिर होगी अग्निपरीक्षा

राजस्थान रॉयल्स RR की कप्तानी एक बार फिर से संजू सैमसन के हाथों में है। संजू ने बीते कई सीजन में टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है और लीडर की तरह खेले हैं। साल 2022 में संजू ने टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था, लेकिन गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उस सीजन टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, संजू की फिटनेस थोड़ी चिंता इस बार जरूर है। लेकिन, उनके जल्द ज्वाइन करने की उम्मीद है।

Scroll to load tweet…

RR की बल्लेबाजी इस सीजन किसके ऊपर निर्भर?

RR की बल्लेबाजी में एक नजर डालें, तो यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वैभव सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, जो केवल 13 साल के हैं। उसके बावजूद भी उनका हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। उनके ऊपर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। वहीं, संजू नंबर 3 पर खेलेंगे। उसके बाद मिडिल ऑर्डर में रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नीतीश राणा का विकल्प है। इनके अलावा ऑलराउंडर में जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा का विकल्प है।

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में कितना होगा दम?

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, क्वेन मफका और आकाश मधवाल का विकल्प है। उसके बाद स्पिन गेंदबाजी के रूप में महेश तीक्ष्ना और वानिंदु हसरंगा जैसे ऑप्शन हैं।