IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं। अब इनके बीच टॉप 2 में फिनिश करने की रेस लगी हुई है। पंजाब और बेंगलुरु के पास पूरा मौका है, जबकि मुंबई और गुजरात भी आगे निकल सकती है।
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ चुका है, जिसके लिए 4 टीमें भी चुनी जा चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब फाइनल के लिए टक्कर होने वाली है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि कौन सी टीम किसके साथ क्वालीफायर और एलिमिनेटर में खेलने उतरेगी। चारों टीमों के बचे हुए लीग मैचों की बात करें, तो गुजरात और मुंबई के 1-1, जबकि पंजाब और बेंगलुरु के 2-2 हैं। ऐसे में टॉप 2 के लिए रेस दिलचस्प हो गया है। लखनऊ से हारने के बाद जीटी की उम्मीदें कम हो गई हैं। वहीं, पीबीकेएस और आरसीबी के पास पूरा मौका है।
आईपीएल 2025 के बचे हुए लीग मैचों के साथ-साथ प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, GT 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक (+0.602) लेकर पहले नंबर पर है। दूसरे स्थान पर RCB 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक लेकर (+0.482) है। PBKS 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों (+0.389) के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जिसके खाते में 13 मैचों में 8 जीत (+1.292) के साथ 16 अंक हैं। ऐसे में पंजाब और बेंगलुरु बचे हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज करके 21 अंकों तक जा सकती है और टॉप 2 में रहने की पूरी संभावना है।
GT ने RCB और PBKS का करवाया फायदा
फिलहाल अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ टॉप पर है। लेकिन, उनके अब केवल 1 लीग मैच बचे हुए हैं। अपने आखिरी मुकाबले में यदि शुभमन गिल की टीम जीत दर्ज करती है, तो उनके 20 अंक होंगे। गुजरात का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 25 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज कर ली, हैं वो सीधे 21 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 1 और 2 पर विराजमान हो जाएंगे।
MI अभी भी पहुंची सकती है टेबल में टॉप पर
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के अगले मुकाबले पर भी गुजरात टाइटंस की नजरें होंगी। यदि मुंबई ने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा दिया, तो उनके 18 अंक हो जाएंगे। उसके बाद यदि टाइटंस चेन्नई से हार गई, तो उनके भी 18 ही रहेंगे। इस स्थिति में मुंबई की टीम गुजरात से आगे निकल जाएगी। वहीं, पंजाब और बेंगलुरु अपने आखिरी के दोनों मैच हार जाती है, तो वो भी 17 पर ही अटक जाएंगे। उसके बाद मुंबई टॉप पर चली जाएगी और गुजरात नंबर 2 पर रहेगी। ऐसे में अब टॉप 2 की रेस काफी दिलचस्प हो चुकी है।