सार

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। 20 अप्रैल रविवार को होने वाली इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगी।

 

PBKS vs RCB Head to Head record: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। रविवार 20 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले होने हैं, ऐसे में इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। दिन का पहला मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी को पिछले मैच में पंजाब ने ही उनके घर पर जाकर हराया था। जिसका बदला लेने का पूरा मौका है। गुरुवार 18 अप्रैल को ही यह मैच हुआ था, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। बारिश के चलते मुकाबला 14-14 ओवर का हुआ था।

मुल्लांपुर में आज कैसा होगा पिच का मिजाज?

मुल्लांपुर स्टेडियम में पिच के मिजाज पर एक नजर डालें, तो बल्लेबाजों के लिए यहां रनों का भंडार रहता है। यहां पर बाउंस के साथ गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है जिसके चलते शॉट खेलने में आसानी होती है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में रनों की बरसात होने की पूरी संभावना है। आईपीएल 2025 के कुछ शुरुआती मैच यहां हुए हैं, जिसमें बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाजों को पिच शुरुआत के ओवरों में मदद करती है। लेकिन, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, वैसे-वैसे शॉट खेलना आसान हो जाता है। इसी मैदान पर पंजाब ने 111 रन बनाने के बावजूद भी कोलकाता को 95 पर ढेर कर दिया था।

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की इस सीजन प्रदर्शन की बात करें, तो अभी तक पूरी टीम एकजुट होकर अच्छा खेली है। अब तक 7 मुकाबले खेलने के बाद जीटी ने 4 अपने नाम किए हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रजत पाटीदार अपनी कप्तानी में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। पॉइंट्स टेबल की ओर रुख करें, तो इस समय 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खड़ी है।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर जाएं, तो टीम ने धुंआधार खेल दिखाया है। हर मैच में कोई न कोई नया और मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आया है। कुल 7 मैचों में पंजाब को केवल 2 में हार मिली है, जबकि 5 अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में टीम एकजुट होकर खेली है। पिछले मैच में PBKS ने 14-14 ओवर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था। प्वाइंट्स टेबल में इस समय 10 अंकों के साथ पंजाब तीसरे नंबर पर है।

मुल्लांपुर स्टेडियम में IPL का अब तक रिकॉर्ड

मैच खेले गए: 8

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 5

चेज करते हुए जीत: 3

सबसे बड़ा स्कोर: 219/6 पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2025

सबसे कम स्कोर: 95/10 कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स, 2025

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 103 प्रियांश आर्य (PBKS) vs CSK, 2025

बेस्ट बॉलिंग फिगर: 4/28 यूजवेन्द्र चहल (PBKS) vs KKR, 2025

एवरेज रन/विकेट: 21.63

एवरेज रन/ओवर: 8.63

एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी: 171.50

PBKS vs RCB हेड टू हेड IPL 2024

मैच खेले गए: 2

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 2

PBKS vs RCB हेड टू हेड आंकड़े IPL

मैच खेले गए: 34

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 16

पंजाब किंग्स: 18

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, मार्को जेन्सन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: यूजवेंद्र चहल, विशख विजयकुमार, सूर्यांश सेगड़े, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, मार्को जेन्सन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, यूजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: यूजवेंद्र चहल, विशख विजयकुमार, सूर्यांश सेगड़े, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, राशिख सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: राशिख सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह।