IPL 2025 PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाली है। एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर के धुरंधर एक्शन में दिखेंगे, तो वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ के शेर गरजते नजर आएंगे। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब को राजस्थान ने उनके घर में जाकर हराया था, जबकि चेन्नई को दिल्ली के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर वापसी करने पर होंगी। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। यह मैच मुल्लांपुर स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित 11 पर नजर डालते हैं।

आज कैसा होगा मुल्लांपुर स्टेडियम में पिच का मिजाज?

महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी मौज रहता है। पिछले 6 मैचों में चेज करने वाली टीमों ने 67 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि डिफेंड करने वाली टीमों को 33 प्रतिशत जीत मिली है। इस मैदान पर पहली बल्लेबाजी का औसत स्कोर 173 और दूसरी का भी 165 ही रहा है। मुल्लांपुर में सबसे ज्यादा रन 205 रन है, जो राजस्थान रॉयल्स ने बनाए हैं। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल 142 रह रहा है। 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ज्यादा असरदार रही है। पेसर्स ने 98 विकेट लिए हैं, जबकि 39 स्पिन गेंदबाजी को मिली है। इस आंकड़े के हिसाब से आज तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी

पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों पर नजर डालें, तो 6-4 का फासला रहा है। PBKS ने 6 और CSK ने 4 अपने नाम किए हैं। पिछली बार दोनों टीमों का सामना 5 मई 2024 को हुआ, तो उस मुकाबले में चेन्नई ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में सीएसके ने 168 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पीबीकेएस के बल्लेबाज 139 ही बना सके। हालांकि, इस सीजन श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब काफी अलग दिख रही है। टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। कप्तान अय्यर का फॉर्म भी लाजवाब रहा है। वहीं, चेन्नई की हालत ठीक नहीं रही है और अब तक 4 मैचों में 3 हार मिल चुकी है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):

प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश सेगड़े, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लौकी फर्गुसन, यूजी चहल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रियांश आर्य, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, वयस्क विजयकुमार।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):

प्रियांश आर्य, प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश सेगड़े, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लौकी फर्गुसन।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: यूजी चहल, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, वयस्क विजयकुमार।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटर्न, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटर्न, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।