सार
Jasprit Bumrah Comeback: चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह अब जल्द वापसी कर सकते हैं। MI और RCB के मुकाबले तक वो मुंबई कैंप के साथ जुड़ सकते हैं। आईए उनकी इंजरी अपडेट पर नजर डालते हैं।
Jasprit Bumrah Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ स्पेशल नहीं रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है। पिछले मुकाबले में मुंबई को लखनऊ सुपर जाइंट्स 12 रनों से हरा दिया। ऐसे में टीम की मुसीबतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। लखनऊ के खिलाफ तो मैनेजमेंट द्वारा हड़बड़ी में गलत निर्णय भी लेते हुए देखा गया, जब तिलक वर्मा की स्लो पारी के चलते उन्हें रिटायर होने को बोला गया। लेकिन, अब टीम के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह को टीम में जल्द आने की संभावना बढ़ गई है।
RCB के मुकाबले से पहले MI कैंप में जुड़ जाएंगे जसप्रीत?
स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस के मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आने वाले दो दिनों के भीतर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस स्टार तेज गेंदबाज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की फिटनेस टीम की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। मुंबई का अगला मुकाबला 7 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलना है। ऐसे में जस्सी के इस मुकाबले के लिए उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद जाग गई है। मैच में उनके खेलने की ज्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन वो MI कैंप में अपनी हाजिरी लगा सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम की गेंदबाजी हुई नाजुक
मुंबई इंडियंस के खेमे में जसप्रीत बुमराह के नहीं होने पर पूरी टीम का बैलेंस बिगड़ा हुआ है। प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाजी को लेकर मैनेजमेंट को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेंट बोल्ट के साथ दीपक चाहर नई गेंद के साथ शुरुआत करते हैं। डेथ ओवर में भी टीम में कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है, जो रनों पर अंकुश लगा सके। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी आखिरी 4 ओवरों ने गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। ऐसे में जसप्रीत के प्लेइंग 11 में आने के बाद अंत के ओवरों में टीम को फायदा मिलेगा। वो एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो किसी भी समय विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं।