DC vs LSG IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। सांस रोक देने वाले इस मैच में लास्ट तक लड़ाई देखने को मिली। आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी के चलते DC ने 210 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद हासिल कर लिए। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके बल्ले से चौके और छक्के की बरसात देखने को मिली। उनके अलावा एक और अनकैप्ड खिलाड़ी विपराज निगम ने भी 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और हारे हुए मैच में दिल्ली की वापसी करवा दी। वहीं, दूसरी ओर LSG की कमजोरी ने झोली में हार डाल दी।
LSG ने दिल्ली के सामने रखा 210 रनों का लक्ष्य
DC और LSG के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बोर्ड पर लगा दिए। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 72 रन ठोके। डेविड मिलर ने भी 19 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए।
दिल्ली के गेंदबाजों ने लास्ट में कराई वापसी
वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क ने झटक, जबकि कुलदीप यादव 2, विपराज निगम और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।
1 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया मैच
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की और 65 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। उसके बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला और पहले ट्रिस्टन स्टबस के साथ 48 रन जोड़े, उसके बाद उन्होंने विपराज निगम के साथ भी 55 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। फिर उन्होंने कुलदीप के साथ मिलकर 21 रन जोड़े। जिसके चलते टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को 1 विकेट से हासिल कर लिया। आशुतोष के 66 रन के अलावा विपराज ने 39, ट्रिस्टन 34 और अक्षर पटेल ने 22 रन बनाए।
LSG की गेंदबाजी लाइनअप पर एक नजर
लखनऊ सुपरजाइंट्स की गेंदबाजी की बात करें, तो शार्दूल ठाकुर 2, मणिमारन सिद्धार्थ 2, दिवगेश राठी 2 और रवि विश्नोई ने 2 विकेट झटके। वहीं, 1 विकेट रन आउट के रूप में मिला।