सार
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें जीत पर होंगी। इस मैच में एमएस धोनी CSK के लिए कप्तानी करेंगे।
IPL 2025 CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और 2 में जीत मिली है। वहीं, चेन्नई ने 5 में केवल 1 जीत दर्ज की है। हालांकि, KKR के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। एक तरफ जहां केकेआर में फायर पावर से भरी बल्लेबाजी है , तो वहीं दूसरी ओर सीएसके के बल्लेबाजों ने बल्ले से कुछ खास करके अभी तक नहीं दिखाया है। लेकिन, टीम के पास वापसी करने की काबिलियत है और ऐसा उन्होंने पहले भी करके दिखाया है। ऐसे में एक बड़ा और रोमांचक मुकाबला तैयार है। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिच का मिजाज देखें, तो अब तक डिफेंड करने वाली टीमों को ज्यादा लाभ मिला है। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीमों ने 59 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 40 प्रतिशत जीत मिली है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी इनिंग का 150 रहता है। इस ऐतिहासिक मैदान पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 246 रन है, जो चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। चेपॉक के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहता है। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों को 56 और स्पिन को भी 56 विकेट मिले हैं। ऐसे में यहां बल्ले और गेंद की धमाकेदार लड़ाई देखने को मिलती है।
चेन्नई और कोलकाता के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर
चेन्नई और कोलकाता के बीच हेड टू हेड खेले गए पिछले 10 मैचों की बात करें, तो सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। CSK ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 3 मैच कोलकाता ने जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमों की टक्कर 8 अप्रैल 2024 को हुई थी, जिसमें चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई थी, जिसका पीछा करती हुई चेन्नई की टीम ने 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऐसे में केकेआर की नजरें उस हाल का बदला लेने पर होंगी। हालांकि, चेन्नई का फॉर्म इस बार कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन, अब धोनी की कप्तानी में कुछ बदलाव होने की संभावना है।
CSK की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी/दीपक हुडा, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, सैम करन, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, शेख राशिद।
CSK की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी/दीपक हुडा, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मथीसा पथीराना, सैम करन, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, शेख राशिद।
KKR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवणीत सिसोदिया।
KKR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवणीत सिसोदिया।