Indian cricketers in Kapil Sharma show: गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा कपिल शर्मा शो में धमाल मचाते नजर आएंगे। क्रिकेट के सीक्रेट्स से लेकर मजेदार किस्से, देखिए इनका मस्तीभरा अंदाज।

The Great Indian Kapil Show cricketer episode: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी और कोच गौतम गंभीर हंसी के ठिठोले लगाने के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाले हैं। हंसी मजाक के साथ ही ये क्रिकेटर्स कई पोल भी खोलते हुए नजर आएंगे। जब कपिल उनसे मजेदार सवाल पूछेंगे, तो यह क्रिकेटर भी बेझिझक क्रिकेट के सीक्रेट्स खोलते नजर आएंगे। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, जिसमें कपिल गौतम गंभीर से लेकर ऋषभ पंत से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

कपिल शो में पहुंचे फेमस क्रिकेटर (Indian cricketers in Kapil Sharma show)

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे एपिसोड में पहुंचे। उनके साथ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल भी पहुंचे। इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल पेज पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में कपिल क्रिकेटर से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। कपिल ने गौतम गंभीर से पूछा कि कोच साहब परमिशन है आज लड़के मस्ती मजाक कर सकते हैं? तो गौतम मजेदार अंदाज में कहते हैं कि मुझे इनसे परमिशन लेनी पड़ती है।

 

Scroll to load tweet…

 

कौन है भारतीय टीम का जीजा (Rishabh Pant Kapil show funny moments)

कपिल शर्मा ने क्रिकेटर्स से पूछा कि टीम का जीजा कौन है, जो हमेशा शिकायत ही करता रहता है? इस पर ऋषभ पंत बेझिझक मोहम्मद शमी का नाम लेते हैं, तो पलट कर गौतम गंभीर कहते हैं कि जीजा 2 साल से घर नहीं आए हैं। बता दें की मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर है। हालांकि, इस सीजन वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे।

आईपीएल में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत की जब मिली खाली (Netflix cricket comedy episode 2025)

कपिल शर्मा के इस शो में जब ऋषभ पंत की जेब की तलाशी ली गई, तो उनकी जेब खाली मिली, जबकि आईपीएल में उन्हें 27 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा गया था। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि 27 करोड़ रुपए जेब में रखकर तो नहीं घूमेंगे। ऋषभ पंत ने भी इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतना तो ये एक महीने में ही कमा लेते हैं। क्रिकेटर्स के साथ मस्ती मजाक करने के लिए सुनील ग्रोवर भी सिद्धू पाजी के लुक में नजर आए और युजवेंद्र चहल की टांग खींची। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स का ये मजेदार रूप फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते शनिवार को क्रिकेटर्स नजर आने वाले हैं। आप इस शो को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।