सार

ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को महंगी पड़ी है। भारत के न आने और टीम के हारने से अरबों का घाटा हुआ। जिससे उसकी इकोनॉमी पर भी असर पड़ा है।

Champions Trophy 2025 : जिस चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, उसे कराने में पड़ोसी मुल्क को नानी याद आ गई। रविवार, 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर भारत 12 साल बाद चैंपियंस बना। इस जीत पर पाक को मिर्ची लगी, खुद की टीम के लीग मैच में ही हारकर बाहर होने का मलाल भी रहा और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। दरअसल, 29 साल बाद पाकिस्तान में ICC टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, लेकिन भारत ने वहां अपनी टीम भेजने से साफ मना कर दिया, जिसकी वजह से टीम इंडिया के सभी मैच दुबई (Dubai) में आयोजित हुए, जिससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं कैसे और कितना...

टीम इंडिया के न जाने से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान 

भारत के क्रिकेट फैंस दुनियाभर में हैं। जिस भी देश में ICC टूर्नामेंट आयोजित होते हैं, वहां भारतीय फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचते हैं और उस देश पर पैसों की खूब बारिश करते हैं। इससे अच्छा-खासा रेवेन्यू जेनरेट होता है। इस वजह से वहां की इकोनॉमी बूस्ट होती है। पाकिस्तान भी इसी सोच से चैंपियन ट्रॉफी में खूब पैसा बहाया लेकिन भारत के वहां जाने से इनकार करते ही उसकी हवाईयां उड़ गईं। बाकी बची-खुची उम्मीद पाकिस्तानी टीम लीग मैच से ही बाहर होकर खत्म कर दी। आलम ये रहा कि स्टेडियम में पाकिस्तानी दर्शक ही नहीं पहुंच पाए और पूरे टिकट की बिक्री नहीं हो सकी। जिसके पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया 

पाकिस्तान में आतंकवाद को देखते हुए 1996 के बाद से कोई ICC टूर्नामेंट नहीं हुआ था। साल 2025 में चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन उसे मिला तो लगा कि उसे अच्छी-खासी कमाई होगी। इस आयोजन के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड किया गया। वहां की सिक्योरिटी बढ़ाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आयोजन पर पाकिस्तान ने 64 मिलियन डॉलर यानी करीब 558 करोड़ रुपए खर्च किए। इस खर्च के अलावा हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्ट पर करीब 9 मिलियन डॉलर लगे लेकिन उसे इसका जरा सा भी फायदा नहीं मिला, उल्टे घाटा ही सहना पड़ा।

चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार, दर्शक निराश 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम अपने देश में सिर्फ दो ही मैच खेल पाई। उसका पहला मैच न्यूजीलैंड से था, जिसमें करारी शिकस्त मिली। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने उसकी धज्जियां उड़ा दीं। इस दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई। बांग्लादेश के साथ उसका लास्ट मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। इन मैच के बाद तो पाकिस्तानी स्टेडियम खाली-खाली ही नजर आए।

चैंपियन ट्रॉफी कराने में पाकिस्तान को कितना घाटा 

चैंपियन ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग के लिए पाकिस्तान को ICC से 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 52 करोड़ रुपए मिलेंगे। दर्शकों के न आने से ज्यादा टिकट नहीं बिके हैं, तो उसकी कमाई कम ही हुई है। ज्यादा विदेशी दर्शक भी क्रिकेट मैच देखने पाकिस्तान नहीं गए। ऐसे में उसकी टूर्नामेंट में उतनी कमाई नहीं हुई, जितनी की उसने खर्च की। एक अनुमान के अनुसार, चैंपियन ट्रॉफी कराने में पाकिस्तान को करीब 195 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा हुआ है।