ICC Cricket rules update: आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में 6 बड़े बदलाव किए हैं, जो टेस्ट, वनडे और टी20 पर लागू होंगे। इनमें स्टॉप क्लॉक नियम, शॉर्ट रन, कैच रिव्यू और नो बॉल कैच शामिल हैं।

ICC new cricket rules 2025: आईसीसी ने मेंस क्रिकेट को लेकर 6 बड़े बदलाव किए हैं। इसमें टेस्ट क्रिकेट से लेकर वनडे और टी20 इंटरनेशनल के मैच में बदलाव शामिल है, ताकि खेल में ज्यादा निष्पक्षता और मैच को रोचक बनाया जा सकें। टेस्ट क्रिकेट के नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 27 के लिए लागू हो चुके हैं। वहीं, वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के नियम 2 जुलाई 2025 से एक्टिव होंगे। आइए आपको बताते हैं 6 बड़े नियमों के बारे में, जो आईसीसी ने बदले हैं और इससे क्रिकेट में नया रोमांच आएगा।

आईसीसी के छह बड़े बदलाव

टेस्ट क्रिकेट में बदले ये नियम (stop clock rule in test matches)

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया है। अब फील्डिंग टीम ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड से ज्यादा देर करती है, तो उसे दो बार वार्निंग दी जाएगी और अगर यह नियम टूटा, तो पेनल्टी के तौर पर उसके 5 रन काट दिए जाएंगे। यह नियम पहले से ही टी20 और वनडे क्रिकेट में लागू है।

शॉर्ट रन को लेकर नया नियम (short run penalty rule cricket)

आईसीसी के नए नियम के तहत तीनों फॉर्मेट में शॉर्ट रन लेने पर पांच रन को काटने का जुर्माना लगता था। अब अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए रन पूरा नहीं करता, तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेगी कि वह पिच पर मौजूद दोनों में से किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं। पांच रन काटने का नियम भी लागू रहेगा।

गेंद पर थूक लगाने का नियम (saliva ban rule on cricket ball)

गेंद पर सलाइवा यानी कि लार लगाने का बैन जारी रहेगा, लेकिन अगर गलती से सलाइवा बॉल पर लग जाता है, तो इसे बदलना जरूरी नहीं होगा। अंपायर सिर्फ गेंद को तब बदलेंगे जब बॉल गीली होगी या उसमें एक्स्ट्रा चमक आएगी। यह फैसला अंपायर पर निर्भर करता है।

कैच रिव्यू पर होगी LBW की जांच (LBW review on catch DRS)

आईसीसी के नए नियम के तहत अगर कैच आउट का रिव्यू गलत होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगती है, तो LBW की जांच भी की जाएगी। अगर बैटर एलबीडब्ल्यू से आउट होता है, तो उसे आउट दिया जाएगा। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट पर लागू होगा।

नो बॉल कैच का नियम (no ball catch rule ICC)

नो बॉल कैच के लिए भी आईसीसी ने नया नियम बनाया है। नो बॉल पर कैच सही है, तो बल्लेबाज टीम को नो बॉल का एक रन एक्स्ट्रा मिलेगा। कैच सही नहीं है, तो नो बॉल का एक रन और दौड़कर बनाए गए रन भी उसे मिलेंगे। यह नियम तीनों फॉर्मेट में लागू होगा।

टी20 इंटरनेशनल पावरप्ले नियम (ICC powerplay rule T20I update)

आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले के नियमों में भी बदलाव किया है। इस नियम के अनुसार अगर बारिश या किसी और कारण से मैच के ओवर को कम किया जाता है, तो पावरप्ले के ओवर गेंद के आधार पर निर्धारित होंगे।