India vs England catch drop issue: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे छूटे कैच की बड़ी वजह आई सामने! मोहम्मद कैफ ने वीडियो में किया खुलासा, जानिए क्या है वो राज।
Mohammad Kaif on dropped catches reason: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को खराब फील्डिंग की वजह से यह मैच गवाना पड़ा और पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और कई खिलाड़ियों ने कई सारे कैच ड्रॉप किए। इसके पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर भारतीय टीम के दिग्गज बॉलर रहे मोहम्मद कैफ ने एक खुलासा किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि एक छोटी सी चीज कैच ना पकड़ पाने की वजह है। आइए आपको बताते हैं क्या है वह चीज जिसकी वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रॉपर कैच नहीं पकड़ पा रहे हैं।
यशस्वी जयसवाल से लेकर रविंद्र जडेजा ने छोड़े कैच (India vs England catch drop issue)
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच ड्रॉप किए और दूसरी पारी में भी उन्होंने एक कैच छोड़ा। इसके अलावा दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक रविंद्र जडेजा से भी कैच ड्रॉप हुआ, इसके पीछे की वजह एक पट्टी है।
मोहम्मद कैफ का वायरल वीडियो (Why Indian players dropping catches)
ट्विटर (X) पर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों से क्यों इतने ज्यादा कैच इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ड्रॉप हुए। उन्होंने बताया कि हाथ में बांधने वाली पट्टी के कारण यह परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि हाथ में बंधा हुआ टेप या पट्टी स्पंज की तरह काम करती है, जिससे गेंद उछल कर बाहर निकल जाती है। इतना ही नहीं इस पट्टी को बांधने से उंगलियां अकड़ जाती है, जिससे उसकी मूवमेंट कम होती है। जैसे ही हमें गेंद को दबोचना होता है, तो उंगलियां ठीक तरीके से बॉल को पकड़ नहीं पाती है और कैच छूट जाता है। सोशल मीडिया पर मोहम्मद कैफ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके और यूजर्स भी कह रहे हैं कि अगले टेस्ट मैच में कृपया करके अपने हाथ में यह पट्टी ना बांधे।
क्यों हाथों पर लपेटी जाती है पट्टी (kinesio tape effect on fielding)
खिलाड़ी आमतौर पर काइनीसियो टेप अपने हाथों पर लपेटते हैं, इससे दर्द को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और इस टेप से हड्डी और मांसपेशियों को स्थिर रखा जा सकता है, इसलिए कई खिलाड़ी मैच के दौरान या प्रैक्टिस सेशन में अपने हाथ-पैर पर पीले या नीले रंग के टेप लगाए नजर आते हैं।