India vs England 4th Test Match 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारतीय गेंदबाजी नाकाम रही। इसका नतीजा यह रहा की पहली पारी में इंग्लैंड ने अब तक 544 रन बना लिए हैं।

India vs England Test Series Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-1 से पिछड़ चुकी है और अब उसकी हालत और खराब दिखती नजर आ रही है, क्योंकि चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 544 रन बना लिए हैं। वहीं, भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इंग्लिश बैटर्स ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुलाई की और चौथे दिन भी इंग्लिश बैटर बेन स्टोक्स ‌और लियाम डॉसन पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में भारतीय टीम को 10 साल बाद 500 से ज्यादा रन का स्कोर मिलेगा।

10 साल बाद टीम इंडिया को मिलेगा पहाड़ जैसा स्कोर (England vs India Manchester test scorecard)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाएं। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अब तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए है और चौथे दिन भी इंग्लैंड की टीम पारी को आगे बढ़ाएगी। इस पारी में जो रूट ने 150 रन बनाएं। इसके अलावा जैक क्रॉली ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पॉप ने 71 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 500 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम के खिलाफ 10 साल बाद विदेश में किसी टीम ने 500 से ज्यादा स्कोर बनाया है। इससे पहले जनवरी 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए थे।

और पढ़ें- इन्हें कहते हैं असली वॉरियर्स: जब घायल होकर भी देश के लिए खेले ये 5 क्रिकेटर

भारत बनाम इंग्लैंड ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल (Manchester test day 3 highlights)

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की बात की जाए तो इंग्लैंड ने 225 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। जो रूट और ओली पॉप ने 100 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद जो रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 152 रन की पार्टनरशिप की और टीम के स्कोर को 544 रनों तक पहुंचा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 544 पर 7 विकेट हो चुका था। इस तरह से इंग्लैंड ने भारत पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसमें कोई भी बल्लेबाज शतक तक नहीं बना पाया था। ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46 और साई सुदर्शन ने 61 रन बनाए थे।