Shardul Thakur on Shubman Gill: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी लड़खड़ाई हुई नजर आई। इस पर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपना बचाव करते नजर आए और कप्तान शुभमन गिल पर सवाल उठाएं।
IND vs ENG 4th test Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है और इसमें इंग्लैंड की टीम शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं और तीसरे दिन का खेल वह यहीं से शुरू करेंगे। दूसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से लड़खड़ाई नजर आई और इंग्लिश बैटर ने अपना दबदबा बनाए रखा। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 84 और 94 रनों की पारी के खेली। वही ओली पॉप और जो रूट अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। केवल रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज एक-एक विकेट ले पाएं। वहीं, शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हुए।
कप्तान पर शार्दुल ठाकुर ने उठाएं सवाल (IND vs ENG Shardul Thakur news)
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी बॉलिंग का बचाव किया और कप्तान शुभमन गिल पर सवाल उठाएं। उन्होंने कहा बॉलिंग देना कप्तान का फैसला होता है। मेरे हाथ में कुछ नहीं, कप्तान तय करता है कि किसको गेंदबाजी करानी हैं। मैं आज दो ओवर ज्यादा डाल सकता था, लेकिन वह कप्तान का फैसला है। उन्होंने यह भी कहा कि दो टेस्ट मैच ना खेलने के बाद लय हासिल करना मुश्किल है, लेकिन मैं अपने एक्सपीरियंस का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं। बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 5 ओवर डालें और 35 रन दिए, जिसके चलते उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
और पढे़ं- India vs England: मैदान पर भिड़े जडेजा और शार्दुल, क्या इस झगड़े से हारी टीम इंडिया?
वाशिंगटन सुंदर को कप्तान ने नहीं दिया मौका (Washington Sundar bowling controversy)
इतना ही नहीं शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर को मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन एक भी गेंद फेंकने का मौका नहीं दिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में स्पिनरों को अच्छी विकेट मिलती है। इसके बावजूद शुभमन गिल ने वाशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी नहीं कराई। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल का वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी न करने का फैसला कई लोगों को समझ नहीं आ रहा हैं।
बुमराह और सिराज भी नहीं दिला पाएं विकेट (India vs England 4th Test 2025)
भारतीय गेंदबाजी दूसरे दिन के खेल में पूरी तरह से नाकाम रही। जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 13 ओवर डालें, उन्होंने एक भी विकेट नहीं चटकाया। लेकिन सबसे कम 2.85 की इकोनामी से उन्होंने 37 रन दिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 5.8 की इकोनॉमी से 58 रन दिए, लेकिन एक भी विकेट नहीं चटकाया। ऐसे में देखना होगा कि भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान शुभमन गिल किन गेंदबाजों पर भरोसा जताते हैं।