Shubman Gill Crying Video: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वह अपने आंसुओं को छुपाते हुए नजर आ रहे हैं।
Shubman Gill Emotional Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के तीन मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 336 रनों से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने उतरी भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम जीतने में असफल रही, हार के बाद शुभमन गिल का एक वीडियो ड्रेसिंग रूम से वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा लग रहा है कि वह अपने इमोशंस को छुपाते हुए रोते हुए नजर आ रहे हैं।
बार-बार आंसू पोंछते दिखें शुभमन गिल (Shubman Gill emotional at Lord's)
इंस्टाग्राम पर _77shubman नाम से बने पेज पर भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया गया है। यह वीडियो लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में काफी उदास दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि गौतम गंभीर के पीछे बैठे शुभमन गिल अपने हाथ से चेहरा छुपाए हुए हैं और बार-बार अपने हाथों से आंखों को पोंछ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि शुभमन अपने आंसुओं को छिपा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि आप मत रो, भगवान आपके साथ है अगले मैच में जीत जरूर मिलेगी।
और पढे़ं- स्लो रन बनाने की सलाह देने वाला ये बच्चा आज बना है इंडिया का सुपरस्टार... क्या आपने पहचाना?
लॉर्ड्स में नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला (IND vs ENG 3rd test viral moments)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए, तीसरे टेस्ट मुकाबले की बात की जाए तो पारी में 193 रनों के लक्ष्य को भेदने उतरी भारतीय टीम 170 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने 22 रनों से यह मैच जीत लिया। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22-27 जुलाई तक चौथा टेस्ट मैच खेलना है।