IND vs ENG Test: लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन किसी मूवी से कम नहीं रहा, जिसमें एक्शन, प्रदर्शन और ड्रामा सब देखने को मिला। इंग्लैंड के ओपनरों की हरकत देख भारतीय कप्तान शुभमन गिल अपना होश खो बैठे। 

Shubman Gill-Zak Crawley Fire Moment: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन एकदम फिल्मी स्टाइल में समाप्त हुआ। दिन की शुरुआत में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और ऐसा लग रहा था, कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और टीम इंडिया 387 रन क्या स्कोर पर सिमट गई जिसके बाद स्कोर बराबर हो गया। उसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाज को एक ओवर खेलने के लिए मिला, जिसमें 2 रन बनाए।

इंग्लैंड टीम को बल्लेबाजी करते समय दो ओवर खेलने था। लेकिन, दोनों ओपनरों की हरकतों की वजह से केवल एक ही संभव हो पाया। बल्लेबाज को देख ऐसा लग रहा था, कि वह खेलने के मूड में आए ही नहीं हैं। उन्होंने अटपटा हरकत करना शुरू कर दिया और माइंडगेम खेलने लगे। उसके बाद शुभमन गिल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी को खरिकोटि सुना दी। गिल ने मजेदार कमेंट्स तक कर डाली।

ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स में चौथी पारी में कितना टारगेट चेज कर सकती है टीम इंडिया? आंकड़े देख खुश होंगे शुभमन गिल

बुमराह की गेंदबाजी में हुआ बड़ा ड्रामा

दरअसल, इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने आया तो पहले ओवर डालने के लिए भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आए। पहले दो गेंदों को आसानी से बल्लेबाज ने खेला। लेकिन, तीसरी बॉल पर जैक क्रौली क्रीज से हट गए। इससे नाराज होकर बुमराह ने ऑन फील्ड अंपायर से शिकायत कर दी। इतना ही नहीं, कप्तान शुभमन गिल को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को ऑन कैमरा लताड़ दिया। उन्होंने, जिस तरह से गुस्से में बात बोली, वह एकदम वायरल हो गया।

बेन डकेट ने बीच में गर्म कर दिया माहौल

लॉर्ड्स के मैदान पर फिल्मी सीन उस समय शूरू हुआ, जब इंग्लैंड के दूसरे ओपनर बेन डकेट बीच में आ गए। फिर क्या, टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस सीन में कूद पड़े। कप्तान गिल ने अंग्रेजी जैक क्रौली ओपनर को दम दिखाने के लिए बोला। उसी में डकेट भी उलझ पड़े और इस तरह तीसरे दिन का खेल एकदम गर्म माहौल के साथ समाप्त हो गया। यह मोमेंट तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng Lord's Test highlights: राहुल का शतक, जडेजा की फिफ्टी, इंग्लैंड को दो रनों की बढ़त