IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: भारत बनाम इंग्लैंड 2nd टेस्ट के दूसरे दिन (IND vs ENG 2nd Test Day 2) शुभमन गिल ने 269 रन की धमाकेदार पारी खेली, भारत ने 587 रन बनाए। इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बनाए। जानें पूरे दिन का हाल।

IND vs ENG 2nd Test Day 2: एजबेस्टन (Edgbaston), बर्मिंघम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (India vs England 2nd Test) के दूसरे दिन भारत ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और इंग्लैंड को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे।

शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर 114 रन से आगे खेलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 387 गेंदों में 269 रन ठोक दिए। उन्होंने भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जायसवाल (87) और रवींद्र जडेजा (89) ने भी शानदार योगदान दिया। केएल राहुल महज 2 रन बनाए तो करुण नायर ने 31 रन बनाया। ऋषभ पंत ने 25 रन बनाया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 रन, वाशिंगटन सुंदर 42 रन, आकाश दीप 6 रन, मोहम्मद सिराज 8 रन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 रन बनाया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर (Shoaib Bashir) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 55 ओवर में 167 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत की पारी 587 रन पर सिमटी।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद खराब की। टीम ने 25 रन तक अपने तीन विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनको आकाश दीप की गेंद पर शुभमन गिल ने कैच आउट किया। डकेट के बाद आए ओली पोप भी खाता न खोल सके और पहली गेंद पर ही आउट हो गए। यह सफलता भी आकाश दीप के खाते में रहा। आकाश दीप की गेंद पर केएल राहुल ने कैच आउट किया। कुछ ही देर बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली भी 19 रन पर मोहम्मद सिराज के शिकार बने। सिराज की गेंद पर करुण नायर ने उनको लपक लिया। इसके बाद हैरी ब्रूक (Harry Brook) और जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड को संभालने की कोशिश की और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। आकाश दीप (Akash Deep) ने दो और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक विकेट लिया। अब इंग्लैंड की टीम भारत के विशाल स्कोर से 510 रन पीछे है।