Suspicious package in Birmingham: बर्मिंघम में भारतीय टीम के होटल के पास संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप, खिलाड़ियों को कमरों में रहने के निर्देश। दूसरे टेस्ट से पहले सुरक्षा बढ़ी, क्या होगा मैच का भविष्य?

India vs England 2nd test 2025 news: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर पाबंदी लग गई और उन्हें दोबारा होटल भेजा गया। दरअसल, भारतीय टीम बर्मिंघम के जिस इलाके में ठहरी हुई है, वहां के सेंटेनरी स्कॉयर में एक संदिग्ध पैकेट मिला है। इसके बाद भारतीय टीम को दोबारा होटल भेज दिया गया और उन्हें होटल के कमरों से बाहर निकलने की मनाही कर दी। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और बर्मिंघम के हालात कैसे हैं?

भारतीय टीम को दोबारा भेजा गया होटल (Suspicious package in Birmingham near Indian team hotel)

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस को होटल के थोड़ी दूर सेंनेटरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिला। जिसके बाद भारतीय टीम को दोबारा होटल भेजा गया। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी होटल के नजदीक घूमते हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह यहां पहुंचने के बाद अक्सर ब्रॉड स्ट्रीट पर घूमने के लिए जाते थे, लेकिन अभी खिलाड़ियों पर पाबंदी रहेगी। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, तो खिलाड़ी वापस घूम सकेंगे।

प्रैक्टिस के लिए गए 8 खिलाड़ी (Team India players restricted before 2nd Test)

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ आठ खिलाड़ियों ने मंगलवार को एजबेस्टन ग्राउंड में प्रैक्टिस की, 10 खिलाड़ी को रेस्ट दिया गया। बता दें कि भारतीय टीम 2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी, क्योंकि स्थिति फिलहाल सामान्य है। इससे पहले 1st टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में दोबारा वापसी करना चाहेगी।

भारत के संभावित प्लेइंग 11 (IND vs ENG Edgbaston 2nd Test latest update)

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन/करुण नायर, शुभमन गिल(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग 11⁠ (IND vs ENG Playing 11)

जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ⁠ओली पोप, ⁠जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, ⁠बेन स्टोक्स (कप्तान), ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।