सार
मुंबई: टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिर से टीम इंडिया की जर्सी में कब देखेंगे, यही सवाल फैंस के मन में है। माना जा रहा है कि दोनों का लक्ष्य 2027 के एकदिवसीय विश्वकप में खेलना है। 2023 के विश्वकप में चूके खिताब को जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। लेकिन 2027 का विश्वकप अभी दो साल दूर है। तब तक रोहित 39 और कोहली 38 साल के हो जाएँगे।
दोनों विश्वकप टीम में होंगे या नहीं, ये अभी कहना मुश्किल है, लेकिन विश्वकप तक भारत को 24 एकदिवसीय मैच खेलने हैं। 2027 में विश्वकप है, इसलिए अगले साल भारत ज्यादा वनडे खेलेगा। इस साल भारत सिर्फ छह वनडे खेलेगा। अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पहली है। बांग्लादेश में अशांति के कारण अगर ये सीरीज रद्द होती है तो फैंस को कोहली-रोहित को देखने के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ सकता है।
19 से 25 अक्टूबर तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। उम्मीद है कि इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इसके बाद 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
2026 में जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद जून में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज होगी। फिर सितंबर में वेस्टइंडीज, अक्टूबर में न्यूजीलैंड और दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
अगले दो सालों का टीम इंडिया का वनडे कार्यक्रम
- बांग्लादेश vs भारत, अगस्त 2025 – 3 वनडे (17-23 अगस्त)
- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, अक्टूबर 2025 – 3 वनडे (19-25 अक्टूबर)
- भारत vs दक्षिण अफ्रीका, नवंबर-दिसंबर 2025 – 3 वनडे (30 नवंबर-6 दिसंबर)
- भारत vs न्यूजीलैंड, जनवरी 2026 – 3 वनडे
- भारत vs अफगानिस्तान, जून 2026 – 3 वनडे
- भारत vs वेस्टइंडीज, सितंबर 2026 – 3 वनडे
- न्यूजीलैंड vs भारत, अक्टूबर-नवंबर 2026 – 3 वनडे
- भारत vs श्रीलंका, दिसंबर 2026 – 3 वनडे