Manchester Test 2025 Day 2: Ben Duckett और Zak Crawley की 166 रनों की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी से England ने की India के 358 के जवाब में मजबूत शुरुआत। Rishabh Pant ने Toe Injury के बावजूद शानदार अर्धशतक लगाया। जानें पूरे दिन का खेल और कौन रहा हीरो।
India vs England 4th Test day 2: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने घायल होने के बाद भी फिफ्टी मारकर फैंस का दिल जीत लिया। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाएं। वहीं इंग्लैंड ने बेन डकेट और ज़ैक क्राउली की तूफानी शुरुआत के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 2 विकेट पर 225 रन बना लिए।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में साई सुदर्शन का तूफान, तीन बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
पंत का ज़ख्मी पैर, लेकिन जज़्बा टॉप क्लास
पहले दिन के खेल में क्रिस वोक्स की गेंद सीधे ऋषभ पंत के अंगूठे पर लगी थी। दर्द इतना था कि उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और BCCI ने कन्फर्म कर दिया कि पंत विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। लेकिन दूसरे दिन जब टीम को ज़रूरत थी तो उन्होंने दर्द भुलाकर 75 गेंदों में 54 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 5 से 21 सितंबर तक यूएई में होगा एशिया कप, क्या होगी भारत-पाक की भिड़ंत?
भारतीय पारी का हाल: आर्चर-स्टोक्स की बॉलिंग का कमाल
भारत की पारी 358 रन पर सिमटी जिसमें बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जोफरा आर्चर ने 3 विकेट झटके। शार्दूल ठाकुर ने 41 रन बनाए। बेन स्टोक्स भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरपे। स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज और वाशिंगटन सुंदर को अपने एक ही ओवर में निपटा दिया।
डकेट-क्राउली की 'Bazball' ओपनिंग से हिल गई टीम इंडिया
इंग्लैंड की शुरुआत धीमी थी लेकिन Bazball style जल्द ही हावी हो गया। डकेट ने 100 गेंदों में 94 रन तो Crawley ने 113 गेंदों में 84 रन बनाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़ डाले। जडेजा ने क्राउली को आउट कर जोड़ी तोड़ी तो डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज ने डकेट को आउट कर टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 225 रन बनाए थे। ओली पोप 20 रन बनाकर तो जो रूट 11 रन पर क्रीज पर थे। अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके थे।
बल्ले से बनाया इतिहास, सहवाग के बराबर पहुंचे पंत
चौथे टेस्ट के दूसरे दिन Rishabh Pant ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में Virender Sehwag की बराबरी कर ली। अब दोनों के नाम 90-90 छक्के हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्म 88 छक्कों के साथ तीसरे और महेंद्र सिंह धोनी 78 के साथ चौथे स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा भी 74 छक्कों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं।