KL Rahul Test Runs England: केएल राहुल ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने हैं। इस लिस्ट में अब राहुल का नाम सचिन, द्रविड़, गावस्कर और कोहली के साथ जुड़ गया है।
KL Rahul Test Runs England: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में उतरते ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टेस्ट करियर का एक और शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन) के नाम दर्ज है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह बनाम शाहिद अफरीदी: क्रिकेट से नेट वर्थ तक किसने मारी बाजी?
ओपनर के तौर पर गावस्कर के बाद पहला नाम
दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल, इंग्लैंड में 1000 रन पूरे करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे ओपनर हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया था।
भारतीय ओपनर्स के विदेशों में 1000+ रन:
- वेस्टइंडीज में 1404 (गावस्कर)
- इंग्लैंड में 1152 (गावस्कर)
- पाकिस्तान में 1001 (गावस्कर)
- इंग्लैंड में 1000* (केएल राहुल)
4 शतक और 2 अर्धशतक, बेस्ट स्कोर 149
केएल राहुल ने इंग्लैंड में अब तक 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 शतक और 2 फिफ्टी जड़ी हैं। उनका इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर 149 रन है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर से डीएसपी तक: हरमनप्रीत कौर की लग्जरी लाइफ और करोड़ों की नेटवर्थ
किन देशों में चमका केएल राहुल का बल्ला
केएल राहुल का विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा है। उनके 10 में से 9 टेस्ट शतक विदेशों में आए हैं जिनमें से 7 शतक दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया (South Africa, England, New Zealand, Australia) में दर्ज हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में दो और ऑस्ट्रेलिया में एक शतक उन्होंने जड़ा है।
2025 इंग्लैंड सीरीज़ में लगातार फॉर्म में हैं केएल राहुल
भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है लेकिन चौथे टेस्ट में केएल राहुल और उनके ओपनिंग जोड़ीदार ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस सीरीज़ में राहुल हर टेस्ट में कम से कम एक फिफ्टी लगा चुके हैं और यही निरंतरता भारत के लिए उम्मीद की किरण है।
ODI-T20 में भी शानदार रिकॉर्ड, लेकिन T20I से बाहर
ODI में केएल राहुल ने 85 मैचों में 49.08 की औसत से 3043 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, T20I में उन्होंने 2265 रन बनाए हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।