सार
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह खिताबी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। दोनों टीमों ने इस बड़े जंग के लिए अपनी कमर कस ली है। एक तरफ जहां रोहित की सेना एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं हारी है, तो वहीं दूसरी ओर कीवी को भी इंडिया के अलावा किसी ने नहीं हराया है। करो या मरो की इस लड़ाई में तीन भारतीय खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होने वाली हैं, जो फाइनल में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।
आज हम आपको टीम इंडिया के ऐसे टीम बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिनका बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ आग उगल सकता है। यह पहला मौका नहीं है, जब वह कीवी के सामने खेलने के लिए उतार रहे हैं। भले ही यह मैच नर्वस वाला हो, लेकिन इनके बल्ले गर्जन से दुबई का टेंप्रेचर बढ़ सकता है। आईए उन 3 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल की लय में नजर आए हैं। बांग्लादेश का मुकाबला छोड़ दें, तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 56, न्यूजीलैंड के सामने 79 और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 46 रन बनाए थे। उनका बल्ला कीवी गेंदबाजों के सामने खूब गरजता है। 2030 वनडे वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसके चलते टीम को जीत भी मिली। ऐसे में उन्हें कीवियों को खेलने का अच्छा अनुभव है। एक बार फिर से वह न्यूजीलैंड को धूल चटाने की तैयारी कर रहे होंगे।
2. विराट कोहली
आईसीसी नॉकआउट मुकाबले हो और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला ना गरजे, ऐसा हो नहीं सकता। न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट में भले ही विराट थोड़ा शांत रहते हैं, लेकिन बड़े मैच में वह किसी भी टीम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। 2015 से लेकर 2025 तक विराट ने कीवी के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं और 57.10 की औसत से 1656 रन बनाए हैं। इस दौरान 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है। उनका उच्च व्यक्तिगत स्कोर 154 नाबाद रहा है। इस आंकड़े को देखकर सभी न्यूजीलैंड के गेंदबाज सदमे में होंगे। यदि फाइनल में उनका बल्ला एक बार फिर से चल गया, तो कीवी खिलाड़ी हाथ मसलते रह जाएंगे।
3. शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय ICC ODI क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि कैसा उनका प्रदर्शन रहा होगा। लेकिन, फाइनल में गिल से टीम इंडिया को अच्छी पारी की उम्मीद है। सामने न्यूजीलैंड को देखकर प्रिंस का मनोबल जरूर बढ़ गया होगा, क्योंकि उन्होंने इस टीम के गेंदबाजों की अच्छे से कुटाई की है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 11 मैच खेले और 74.00 की लाजवाब औसत से 592 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। शुभमन ने का न्यूजीलैंड के खिलाफ उच्च व्यक्तिगत स्कोर 208 रन है यानि कि उन्होंने डबल सेंचुरी भी लगाई है, वो भी तब तब ट्रेंट बोल्ट और सऊदी जैसे गेंदबाज टीम में मौजूद थे। इस बल्लेबाज का खौफ उनके गेंदबाजों के मन में जरूर होगा।