सार

India vs New Zealand Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। आइए उन 5 बड़े मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

 

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल मेंहराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम लगातार 5 मुकाबले जीतकर इस ट्रॉफी पर अपना हाथ जमाया है। फाइनल में भी कीवी के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सभी डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। पहले गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया, उसके बाद बल्लेबाजी में भी चढ़कर खेले और 6 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। एक बार फिर से भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर हाथ रखा है। इतना ही नहीं, तीसरी बार रोहित बिग्रेड को खिताब को चूमने का मौका मिला है। इसी बीच आईए हम आपको उन बड़े मोमेंट्स के बारे में बताते हैं, जिसके चलते भारतीय टीम चैंपियन बनने में सफल हुई।

1. वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फिर फंसे कीवी बल्लेबाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने धमाकेदार शुरुआत की और 6 ओवर में बिना किसी विकेट के स्कोर 59 के करीब पहुंचा दिया। लेकिन, उसके बाद रोहित ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद दिया और फिर उन्होंने विल यंग को बाहर का रास्ता दिखाया। यहां से टीम इंडिया की जीत की शुरुआत हुई थी।

2. कुलदीप यादव इनफॉर्म रचिन और विलियमसन का किया शिकार

वरुण के पहले विकेट लेने के बाद टीम इंडिया कीवी पर हावी होने शुरू हो और फिर कुलदीप यादव गेंदबाजी में आते ही रचिन रविंद्र को पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया। वो उतने में भी नहीं रुके और फिर सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले केन विलियमसन को भी शिकार बना लिया और टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

3. मिडिल ओवर फेज में स्पिनरों ने रनों पर लगाया अंकुश

कीवी बल्लेबाजों का विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और एक के बाद एक विकेट मिडिल ओवर फेज 10 से 40 ओवर में लगातार अंतराल में विकेट झटके। बड़ी साझेदारी नहीं होने के कारण न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुए।

4. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने धांसू शुरुआत की और चौके-छक्के की बरसात कर दी। पावरप्ले में उन्होंने फाइनल में भी वही किया, जो पहले से करते आ रहे हैं। रोहित के बल्ले से 76 रनों की विस्फोटक पारी निकली। जिसके बाद लक्ष्य भारतीय टीम के लिए आसान बन गया।

5. श्रेयस-अक्षर की साझेदारी के साथ राहुल का धमाकेदार फिनिश

भारतीय टीम एक समय तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने विकेट बचाते हुए लाजवाब साझेदारी की। अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर ने भी 29 रन बनाए। अंत में राहुल बल्लेबाजी करने आए 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर मैच को खत्म कर दिया और भारत को खिताब दिलाया।