Ind Vs Eng 4th test day 3 Highlights: Joe Root की शानदार 150 रनों की पारी और Ben Stokes की जुझारू फिफ्टी से इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत पर 186 रनों की बढ़त बनाई। जानिए तीसरे दिन का पूरा हाल।
Ind Vs Eng 4th test day 3 Highlights: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली है। जो रूट की क्लासिक 150 रन की पारी और कप्तान बेन स्टोक्स के अर्धशतक ने मैच की तस्वीर बदल दी है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Sixes Record: वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, रोहित शर्मा से आगे निकले, चोटिल पंत ने बनाए 3 रिकॉर्ड
तीसरे दिन के खेल की बड़ी बातें
- जो रूट ने 246 गेंदों में 150 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे।
- स्टोक्स ने 97 गेंदों में 77 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे।
- भारत की ओर से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सफलता मिली।
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 7 विकेट गंवाकर 544 रन पर था। बेन स्टोक्स 77 रन और डासन 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
तीसरे दिन बने कई रिकॉर्ड्स
चौथे टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ 150 रन बनाएं। इस शतकीय पारी के साथ रूट ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। रूट ने अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 12 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके पहले स्टीव स्मिथ के नाम यह रिकॉर्ड था। इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ और जाक कैलिस को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में साई सुदर्शन का तूफान, तीन बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
तीसरे दिन मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा?
जब भारत ने इंग्लैंड के चार विकेट चटका दिए थे, तब स्टोक्स और रूट ने मिलकर 84 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। स्टोक्स एक समय हैमस्ट्रिंग की तकलीफ के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे लेकिन बाद में वापसी कर टीम के लिए दीवार बन गए।
जडेजा-जुरेल की जुगलबंदी ने रूट को रोका
जडेजा की एक तेज़ स्पिनिंग गेंद ने रूट को चकमा दिया और ध्रुव जुरेल ने शानदार स्टंपिंग कर रूट की पारी को 150 पर रोक दिया। इसके तुरंत बाद बुमराह ने स्मिथ को आउट किया और सिराज ने वोक्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को वापसी का मौका दिया।