Why India lost against England: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की 22 रनों से हार के 7 कारण। खराब रन चेस, पंत का रन आउट, टॉप ऑर्डर का फेल होना और स्मिथ का कैच छूटना जैसी हार की वजह क्या रही-जानें…

IND vs ENG 3rd test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। पिछले मुकाबले में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में कहां फेल हुई, उनकी हार के क्या कारण हैं, जो 193 रनों का लक्ष्य का पीछा करने में भी टीम के पसीने छूट गए और वो केवल 170 रन ही बना पाई? आइए हम आपको बताते हैं वह 7 कारण जो भारत की हार की वजह हैं...

भारत की हार के 7 कारण (Team India 7 mistakes in Lords test)

1. रन चेस करने का तरीका गलत

भारतीय टीम को दूसरी पारी में 193 रनों का पीछा करना था, लेकिन उन्होंने एग्रेसिव खेलने की जगह डिफेंसिव खेला। उनके खेलने के तरीके ने इंग्लिश गेंदबाजों को हावी कर दिया। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट लिए। जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की और 61 रन नाबाद बनाएं। वहीं, केएल राहुल ने 39 रन बनाए, लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाजों के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

2.केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी

वाइस कैप्टन ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज शानदार रही। उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में वह अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए। केएल राहुल ने भी माना की पंत के आउट होने के बाद लय बिगड़ गई और भारत के विकेट लगातार गिरते गए।

3.टॉप ऑर्डर रहा पूरी तरह से फेल

भारत के सलामी बल्लेबाज और तीसरे नंबर के बल्लेबाज दोनों ही टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में केवल 13 और 0 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने शुरुआत अच्छी की लेकिन वो रनों को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाएं। वहीं, आकाशदीप को नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजने की रणनीति भी भारत की उलटी पड़ गई।

4.पहली पारी में जैमी स्मिथ का कैच छूटना

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने जब इंग्लिश बैटर जैमी स्मिथ का कैच छोड़ा तो मोहम्मद सिराज दंग रह गए। यह भारत की हार का एक और कारण है, क्योंकि उन्होंने 56 गेंद में 51 रन बनाकर इंग्लैंड के स्कोर को 265 से 355 तक पहुंचा दिया।

5.वाइड के रूप में एक्स्ट्रा रन

भारतीय गेंदबाजों ने पहली और दूसरी पारी को मिलाकर 63 एक्स्ट्रा रन दिए, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। गेंदबाजों ने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 32 एक्स्ट्रा रन दिए।

6.पिच पर रन बनाना हुआ मुश्किल

लंदन के लॉर्ड्स मैदान की पिच धीरे-धीरे स्लो होती गई। पहले दिन यहां 251 रन बने और चार विकेट चटके। वहीं, पांचवें दिन पहले सेशन में केवल 54 रन पर चार विकेट गिरे, इसलिए इंग्लैंड को टॉस जीतकर बैटिंग करना फायदेमंद हुआ। वहीं, दूसरी पारी में बैटिंग करना भारत के लिए नुकसानदायक रहा।

7.जोफ्रा आर्चर ने किया लेफ्ट हैंड बैटर्स को परेशान

इंग्लैंड के तेज बॉलर जोफ्रा आर्चर 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी गेंद से भारतीय बैटर को परेशान किया। पहली पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पहली गेंद पर ही आउट किया। दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर को आउट किया। खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए आर्चर मुश्किल रहे, उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट लिए और यह सभी विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के थे।