Shikhar Dhawan couple video viral: शिखर धवन और सोफी शाइन की रोमांटिक केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छाई हुई है। क्रूज पर दोनों की मजेदार वीडियो वायरल, फैंस हुए दीवाने। क्या है इनके रिश्ते की पूरी कहानी?

Sophie Shine and Shikhar Dhawan relationship: भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन इन दिनों अपनी रोमांटिक लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। आयशा मुखर्जी से साल 2023 में तलाक लेने के बाद शिखर धवन काफी अकेले हो गए थे, लेकिन अब उनकी लाइफ में सोफी शाइन की एंट्री हुई हैं और दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों फनी रील क्रिएट करते हुए बेहद ही क्यूट लग रहे हैं, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं शिखर और सोफी की यह प्यारी सी मस्ती...

 

View post on Instagram
 

 

गब्बर का मजाकिया अंदाज (Shikhar Dhawan Instagram funny video)

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम केऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, इस वीडियो में सोफी शाइन और वह एक क्रूज में बैठे हुए फनी रील क्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं। सोफी कहती हैं कि मैं बस तीन तक गिनती गिनूंगी, जिस पर शिखर धवन मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि इतनी पढ़ी लिखी हो, कम से कम 100 तक तो गिनती गिनो। सोशल मीडिया पर गब्बर का यह फनी अंदाज तेजी से वायरल हो रहा हैं और 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार से लेकर डेविड वार्नर तक कमेंट कर चुके हैं और और फैंस उनकी जोड़ी को एक नंबर बता रहे हैं।

View post on Instagram
 

 

एक साथ रोमांटिक वेकेशन पर है धवन और सोफी (Gabbar funny video with Sophie)

शिखर धवन और सोफी शाइन इस समय रोमांटिक वेकेशन पर हैं। कुछ समय पहले धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सोफी की कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें वह हरी भरी वादियों के बीच सोफी शाइन के साथ फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें की सोफिया और शिखर धवन पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इससे पहले शिखर धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा जोरावर भी हैं। लेकिन 2023 में शिखर और आयशा एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया और अपने बेटे को लेकर वापस ऑस्ट्रेलिया चली गई।