सार

Ind vs Aus 1st Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। कंगारूओं को चक्रव्यूह में फंसाने के लिए रोहित की सेना तैयार है।

 

Ind vs Aus Playing11 prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अभी तक इस टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। लेकिन, आज कोई एक जीतेगी और सीधा फाइनल के लिए टिकट कटवा लेगी। मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने उन्होंने टीम की प्लेइंग 11 की ओर भी इशारा किया। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

भारत का पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें मेन इन ब्लू को 44 रनों से जीत मिली थी। भले ही इस पिच पर बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन गेंदबाजों ने कीवियों के सामने ऐसा जाल बिछाया की एक के बाद एक बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए। रोहित बिग्रेड की नई रणनीति कामयाब हो गई। इस मैच में 4 स्पिन गेंदबाज खेल रहे थे। जिसमें वरुण चक्रवर्ती का पहला ICC मैच था। उस मुकाबले में उन्होंने गदर मचा दिया और पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव को 2, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हिसाब से होगा गेंदबाजों का चयन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल किया गया, कि क्या भारत न्यूजीलैंड की तरह 4 स्पिन गेंदबाजी के साथ उतरेगी। उसके ऊपर उन्होंने जवाब देते हुए बताया "हमें इसके ऊपर विचार करने की जरूरत है। यदि हम 4 स्पिन गेंदबाजी विकल्प का चयन करते हैं, तो उन्हें जगह के हिसाब से फिट करना होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि दुबई के हालात भारत से काफी अलग है। हमें इसकी जानकारी अच्छे से है, कि यहां क्या करना ठीक होगा और क्या करना गलत? हम सही टीम कांबिनेशन बनाने के बारे में विचार विमर्श करेंगे। तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में उन्होंने वैसा करके दिखाया है, जैसा उनसे उम्मीद की गई थी। जरूरत पड़ने पर वह 5 विकेट लेने वाला गेंदबाज है। हम ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को देखते हुए गेंदबाजों का चयन करेंगे।"

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कैसी होगी दुबई की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी जमेगी धाक? एक क्लिक में पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर बिछाएंगे चक्रव्यू

आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के द्वारा प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करते हुए नहीं देखा जाता है। ऐसा वर्ल्ड कप 2023 में भी देखने को मिला था और इस बार भी तीनों मुकाबले में केवल 1 बदलाव हुए। इस स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है, कि मैनेजमेंट इस प्लेइंग 11 के साथ कोई बदलाव कर सकता है। इसकी पूरी संभावना है कि भारत चार स्पिनरों के साथ उतरेगा। न्यूजीलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी गौतम गंभीर जाल बिछाने के लिए तैयार होंगे।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कौन बनेगा भारत का 'युवराज'?, इन 3 खिलाड़ियों पर होंगी भारतीय फैंस की नजरें